newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka College reopen : कर्नाटक में 14 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज, नौ महीने बाद दिखेगी चहल-पहल

कोरोना (Corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन कोरोना के केस कम अब कम आने पर धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं। कर्नाटक में 14 जनवरी से कॉलेज (Karnataka College reopen) खुलेंगे। जिसके बाद लगभग 9 महीने बाद स्कूल-कॉलेज में चहल-पहल दिखेगी।

Studying before exams.

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन कोरोना के केस कम अब कम आने पर धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं। कर्नाटक में 14 जनवरी से कॉलेज (Karnataka College reopen) खुलेंगे। जिसके बाद लगभग 9 महीने बाद स्कूल-कॉलेज में चहल-पहल दिखेगी। राज्य सरकार ने 14 जनवरी से कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा।

delhi college

राज्य में उपमुख्यमंत्री डॉ. सी एन अश्वथ नारायण ने बताया कि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज संक्रांति के बाद यानी 14 जनवरी से फिर खुलेंगी। बता दें कि सूबे में उपमुख्यमंत्री के पास ही उच्च शिक्षा विभाग भी है। उपमुख्यमंत्री ने ये फैसला एक बैठक के बाद लिया। जिसमें सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। ये बैठक उपमुख्यमंत्री ने बुलाई थी और सभी से कक्षाओं के संचालन की तारीखों के बारे में सुझाव मांगा गया था।

Coronavirus
बता दें कि राज्य में दसवीं, सेकेंड-ईयर प्री-यूनिवर्सिटी, लास्ट इयर की डिग्री और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ऑफलाइन नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। शेष कक्षाओं को फिर से खोलने का निर्णय इस सफलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।