newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Top 10 Engineering College in India, 2023: जानें वे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जहां दाखिल लेना हर स्टूडेंट का होता है ख्वाब, यहां देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Engineering College in India, 2023: बता दें कि NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार,  इंजीनियरिंग कॉलेज में टॉप नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (चेन्नई) ने बाजी मारी है। दूसरे पायदान पर इंडियन ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, तीसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे, चौथे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर है।

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि NIRF ने टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग जारी कर दी है। सोमवार को शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है। टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में। जिन्होंने टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही देश की इन टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है। अगर आप भी टॉप इंजीनियरिंग की लिस्ट चेक करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक https://www.nirfindia.org/Home  करके चेक करके देख सकते हैं।

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज-

बता दें कि NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार,  इंजीनियरिंग कॉलेज में टॉप नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (चेन्नई) ने बाजी मारी है। दूसरे पायदान पर इंडियन ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली, तीसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे, चौथे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रुड़की पांचवे, छठे स्थान पर आईआईटी खड़गपुर, 7वें स्थान पर आईआईटी गुवाहाटी,  8वें पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद, नौवें नंबर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली और 10वें स्थान पर जादवपुर कोलकाता है।

2016 में NIRF रैंकिंग की शुरुआत की गई थी। यह इसका आठवां ए़डिशन है। हर वर्ष शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग लिस्ट जारी की जाती है।

यहां देखिए टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट-