newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Main 2021 Registration: एक बार फिर खुली जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें अप्लाई

JEE Main 2021 Registration: मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा शेड्यूल की जानकारी दी। अब इसे लेकर लेटेस्ट अपड़ेट ये है कि तीसरे सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विडों एक बार फिर से खोल दी गयी है।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2021) की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी। अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई को आयोजित होंगी। शिक्षा मंत्री ने तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा शेड्यूल की जानकारी दी। अब इसे लेकर लेटेस्ट अपड़ेट ये है कि तीसरे सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विडों एक बार फिर से खोल दी गयी है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 6 जुलाई से अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन विंडों फिर से खोल दी है। अप्रैल सेशन की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in है।

इसी तरह, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मई सेशन के लिए जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो 9 जुलाई से फिर से ओपन की जाएगी। ये विंडो 12 जुलाई 2021 तक ओपेन रहेगी। इस बीच उम्मीदवार जेईई मेन मई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

jee main

आपको बता दें कि इससे पहले जईई मेन 2021 के अप्रैल और मई सेशन (3 और 4) के लिए रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन 25 मार्च से 4 अप्रैल तक हुए थे। एनटीए द्वारा अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक और मई सेशन की परीक्षाएं 24 से 28 मई को आयोजित की जाएगी।