newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में होने वाली NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को किया खारिज

परीक्षा रोकने के लिए दायर की गई याचिका में कोरोना(Corona) के संकट को आधार बनाया गया था। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सिंतबर में प्रस्तावित जेईई(JEE) मेन और नीट(NEET) यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी।

नई दिल्ली। इसी साल सितंबर माह में नीट और जेईई परीक्षा के आयोजन के‌ खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब परीक्षा आयोजन को हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि जस्टिस अरुण मिश्रा कि पीठ ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

supremecourt

गौरतलब है कि परीक्षा रोकने के लिए दायर की गई याचिका में कोरोना के संकट को आधार बनाया गया था। याचिका में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सिंतबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गई थी। बता दें कि जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जानी है, वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है।

neet

सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट से 11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस जैसी महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने की  मांग की थी। 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए की कहा कि, ‘क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?’

neet

जानकारी

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिल जाएगी। जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं।