newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

IIT Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के 51 वें वार्षिक दीक्षान्त समारोह (51st Convocation Day) में मुख्य अतिथि होंगे। 07 नवंबर 2020 को आईआईटी दिल्ली का 51 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के 51 वें वार्षिक दीक्षान्त समारोह (51st Convocation Day) में मुख्य अतिथि होंगे। 07 नवंबर 2020 को आईआईटी दिल्ली का 51 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

Narendra Modi

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस कार्यक्रम के अतिथि होंगे और वह आईआईटी दिल्ली के परिसर में मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह एक फिजिकल इन-पर्सन समारोह के साथ हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के डोगरा हॉल, और एक ऑनलाइन वेबकास्ट में सभी स्नातक छात्रों, उनके माता-पिता, प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

51 वें दीक्षांत समारोह में स्नातक करने वाले छात्रों को 2019 की डिग्री प्रदान की जाएगी। संस्थान छात्रों को राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक, निदेशक के स्वर्ण पदक से पुरस्कृत करेगा। राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक एक ऐसे छात्र को दिया जाता है, जो सभी स्नातक विषयों में टॉपर होता है।

iit dlehi

वहीं उच्चतम शैक्षणिक उपलब्धि के लिए अंडर ग्रेजुएट छात्रों को निदेशक का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है। चरित्र और आचरण सहित सामान्य दक्षता, अकादमिक प्रदर्शन में उत्कृष्टता, पाठ्येतर गतिविधियों और सामाजिक सेवा में परफेक्ट गोल्ड मेडल एक स्नातक पीजी छात्र को दिया जाएगा।

वहीं आईआईटी दिल्ली द्वारा बनाई गई कोरोना जांच की किट कोरोश्योर से आईआईटी कर्मचारियों व छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली में किए जा रहे इस आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 1200 रुपए है।

IIT Delhi

आईआईटी दिल्ली के छात्रों एवं कर्मचारियों के साथ सामान्य लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने अपने परिसर में यह आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू की है। इसकी रिपोर्ट भी 24 घंटे के अंदर मिल रही है। आईआईटी से बाहर के लोग यह टेस्ट करवा सकते हैं। यह टेस्ट आईआईटी दिल्ली के गेट नंबर 1 के पास है। इस बूथ का उद्घाटन आईआईटी दिल्ली के निदेशक डॉक्टर वी रामगोपाल राव ने किया।