newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Exam 2020: तय समय पर होगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने किया इस मामले में सुनवाई से इनकार

नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने मना कर दिया। अब नीट परीक्षा 13 सितंबर को ही होगी।

नई दिल्ली। नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने मना कर दिया। अब नीट परीक्षा 13 सितंबर को ही होगी। दरसल, कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सुप्रीम कोर्ट के कुछ सीनियर एडवोकेट्स ने 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा को टालने के लिए याचिका दायर की थी।

JEE NEET

याचिका में परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने की मांग

वहीं, याचिका में परीक्षा केंद्रों को भी बढ़ाने की भी मांग की गई थी। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में किसी भी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी और एडवोकेट शोएब आलम ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स का दुख बताया, जिन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं है। आलम ने कोर्ट से कहा है कि नीट एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास की तरह रखने के लिए निर्देश जारी किए जाएं, जिससे कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी न हो।

Student JEE NEET Corona

इससे पहले भी हुई थी याचिका दायर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मामले में पहले भी जेईई मेन और नीट परीक्षा को कैंसिल करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस खारिज करते हुए कहा था कि कोविड-19 के वक्त में भी जिंदगी चलती रहनी चाहिए।

supreme court

विपक्षी पार्टियों ने भी इस परीक्षा का विरोध किया

कोर्ट के इसके फैसले के बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी इस परीक्षा को आयोजित किए जाने का विरोध किया था लेकिन साथ ही तमाम एक्सपर्ट्स ने समय पर ही परीक्षा आयोजित करने का अपील की और विरोध को राजनीतिक एजेंडा बताया। सरकार ने भी कहा कि तमाम पेरेंट्स और छात्र चाहते हैं कि परीक्षा तयशुदा समय पर ही आयोजित की जाए।