newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, हर शिक्षक का होगा कोरोना टेस्ट

अनलॉक-4 (Unlock-4) का ऐलान होने के बाद देश भर में हालत सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में हरियाणा (Haryana) की राज्य सरकार ने प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों (Haryana Schools Reopened) को खोलने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। अनलॉक-4 (Unlock-4) का ऐलान होने के बाद देश भर में हालत सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में हरियाणा (Haryana) की राज्य सरकार ने प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों (Haryana Schools Reopened) को खोलने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education), हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों को 21 सितंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

haryana school

राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वेच्छा से स्कूल में परामर्श के लिए आने की अनुमति दी गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक एसओपी जारी की है। सरकार ने कहा है कि एसओपी का अनुपालन पूरी सख्ती से कराया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा भी किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 21 सितंबर से नॉन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वेच्छा से अपने अध्यापकों से परामर्श और मार्गदर्शन पाने के लिए अपने माता-पिता और अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद स्कूल आ सकेंगे।

कोरोना के मद्देनजर सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना और कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। सरकार ने एसओपी के अनुसार, स्कूलों के समय और अन्य डिटेल्स की जानकारी स्टूडेंट्स को देने के लिए कहा गया है। स्कूलों से कहा गया है कि वह छात्रों को आपसी समन्वय से उनसे मिलने आने का समय बताएं ताकि निर्धारित संख्या में छात्र स्कूल आ सकें।