newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी कर रहीं ये वेबसाइट्स, एजुकेशन मिनिस्ट्री ने किया सावधान

Government Job: असली और नकली में फर्क बता पाना काफी मुश्किल है। शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने इस बारे में ट्वीट करके युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि ऐसी किसी नकली वेबसाइट के फेर में फंसकर अगर आप अपना नुकसान करते हैं, तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे।

नई दिल्ली। देश में किसी भी क्षेत्र में सरकारी एग्जाम हो हजारों की संख्या में परिक्षार्थी पहुंचते हैं। इससे युवाओं में सरकारी नौकरी की चाहत के स्तर का पता चलता है। देश के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और उनकी इसी इच्छा का फायदा उठाने का लिए बाजार में कुछ शरारती तत्व बैठे हैं, जो सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन (Ministry of Education) ने युवाओं को ऐसी वेबसाइट्स से सतर्क रहने के लिए कहा है। दरअसल ये कुछ फेक वेबसाइट्स हैं, जो सरकारी वेबसाइट्स की कॉपी करती हैं। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि असली और नकली में फर्क बता पाना काफी मुश्किल है। शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने इस बारे में ट्वीट करके युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि ऐसी किसी नकली वेबसाइट के फेर में फंसकर अगर आप अपना नुकसान करते हैं, तो इसके जिम्मेदार आप ही होंगे।

ये वेबसाइट सरकारी वेबसाइट्स के नाम पर ही बनाई गई हैं। बता दें, कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम ‘समग्र शिक्षा अभियान’ की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की कई वेबसाइट एक्टिव हैं, जो युवाओं से नौकरी के बदले में पैसे मांग रही हैं। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा शेयर की गईं नकली वेबसाइट्स के नामों की सूची इस प्रकार है-

samagra.shikshaabhiyan.co.in

shikshaabhiyan.org.in

sarvashiksha.online

कैसे परखें सत्यता

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने आगे कहा कि हमने तो केवल कुछ वेबसाइट्स के नाम बताए हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी और भी कई नकली वेबसाइट्स होंगी, जो नौकरी के नाम पर ठगी करती हैं। इस प्रकार की किसी भी वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले उस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें कि संस्थान ने ऐसी कोई भर्ती निकाली भी है या नहीं। सही और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आगे बढ़कर अप्लाई करें। पैसे मांगने वाली किसी भी वेबसाइट पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।

‘समग्र शिक्षा योजना’ की ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप समग्र शिक्षा अभियान का लाभ लेने योग्य हैं और उससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://samagra.education.gov.in/  पर जाकर चेक कर सकते हैं।