newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu University Exams 2021: जम्मू यूनिवर्सिटी की अहम घोषणा, ओपन बुक मैथेड से होंगी यूजी प्रोगाम की परीक्षाएं

Jammu University Exams 2021: जम्मू यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोगाम (UG courses Exams 2021) से रिलेटेड एक अहम घोषणा की है। जिसके मुताबिक यूजी प्रोगाम की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट (open book format) मैथेड में होंगी।

नई दिल्ली। जम्मू यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोगाम (UG courses Exams 2021) से रिलेटेड एक अहम घोषणा की है। जिसके मुताबिक यूजी प्रोगाम की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट (open book format) मैथेड में होंगी। यूजी परीक्षा 2021 पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के रेग्यूलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।

Education Shiksha Exam

जम्मू यूनिवर्सिटी ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जम्मू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jammuuniversity.ac.in है। इस लिंक पर जा कर छात्र अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं।

जम्मू यूनिवर्सिटी ने जो आधिकारिक घोषणा की है, उसमें लिखा है, “जम्मू यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम 2021 के लिए सेमेस्टर I, III और V (रेग्यूलर और प्राइवेट) के उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक मोड में आयोजित की जाएंगी।”

uptet Exam

वहीं सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों और टाइमिंग के संबंध में जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करते रहें।