newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Lekhpal Bharti: लेखपाल के 7882 पदों पर की जाएगा भर्ती, जल्द ही जारी हो सकता है विज्ञापन, जानिए आरक्षण के नियम

UP Lekhpal Bharti: उत्तर प्रदेश में लेखपाल की भर्ती का इंतेजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतेजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। दरअसल पीईटी 2021 की परीक्षा के में पास होने लिए उम्मीदवार काफी इंतेजाक कर रहे हैं, लेकिन अब इन उम्मीदवारों को खुशखबरी मिलने वाली है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लेखपाल की भर्ती का इंतेजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतेजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। दरअसल पीईटी 2021 की परीक्षा के में पास होने लिए उम्मीदवार काफी इंतेजाक कर रहे हैं, लेकिन अब इन उम्मीदवारों को खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द 7882 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। इस मामले में सामने आई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस भर्ती जुड़ा विज्ञापन भी इस साल दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा।  माना जा रहा है कि साल 2021 लेखपाल भर्ती के लिए यह विज्ञापन जल्द ही जारी हो जाएगा।

job

गौरतलब है कि लेखपाल पदों पर साल 2021 में होने जा रही यह भर्ती कई सालों बाद की जा रही है। जिस वजह से उम्मीदवारों के मन में भी इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं आरक्षण नियम को लेकर भी उम्मीदवारक कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इन पदों की भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, इसके साथ ही सिस्टम का यह भी कहना है कि सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ही इस आरक्षण का लाभ मिल सकता है। वहीं बाद अगर आरक्षित सीटों की करें तो SC के लिए 21 फीसदी सीटें, ST को 2 फीसदी सीटें, OBC को 27 फीसदी सीटें तो वहीं EWS  वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी का आरक्षण किया गया है।

gvt job

इस तरह मिलेगा आरक्षण का लाभ 

यूपी लेखपाल भर्ती में आरक्षित वर्गों को इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए कई तरह के दस्तावेज भी पेश करवाने होने होंगे। ST, ST, OBC और EWS की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करवाना होगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को यह भी कहा गया है कि वह आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपना प्रमाण पत्र अभी ही बनवाकर तैयार कर लें। जिससे की जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान न होना पड़े।