newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के लिए जामिया आरसीए में आवेदन का आखिरी दिन

सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने वाली जामिया मिलिया की ‘आरसीए’ अकादमी ने पिछले एक दशक में 250 से अधिक छात्रों की सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास करने में मदद की है। कोरोना के बाद अकादमी फिर से पूरी तरह से काम कर रही है।

नई दिल्ली। सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने वाली जामिया मिलिया की ‘आरसीए’ अकादमी ने पिछले एक दशक में 250 से अधिक छात्रों की सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास करने में मदद की है। कोरोना के बाद अकादमी फिर से पूरी तरह से काम कर रही है। 6 सितंबर को जामिया इस अकादमी में नामांकन का आखिरी दिन है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) अपने नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के लिए 18 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

यहां इस अकादमी में चुने जाने वाले छात्रों को प्रतिस्पर्धी माहौल, छात्रावास, 24 लंटे पुस्तकालय, ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण, परीक्षण श्रृंखला, मॉक साक्षात्कार, पूर्व सफल छात्रों के साथ बातचीत और पियर लनिर्ंग निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।

सेंटर फॉर कोचिंग एंड केरियर प्लानिंग के द्वारा संचालित किए जाने वाला जामिया आरसीए की प्रवेश परीक्षा दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, मलप्पुरम (केरल), बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और पटना जैसे दस केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर- एमसीक्यू (60 अंक) और निबंध (60 अंक) और उसके बाद एक साक्षात्कार (अंक 30) शामिल होंगे।

exam

जामिया की इस अकादमी (आरसीए) से बीते एक दशक में केंद्र सरकार के स्तर पर 250 से अधिक और राज्य स्तर पर 300 से सिविल सेवकों का चयन हुआ है। जामिया प्रशासन के मुताबिक विश्वविद्यालय का आरसीए-जेएमआई अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को छात्रावास की सुविधा के साथ मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है।

अकादमी के मुताबिक जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए), में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 16 छात्रों ने बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है। इनमें 6 लड़कियां भी शामिल हैं। चयनित छात्रों को बिहार में एसडीएम, डीएसपी, राजस्व अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी आदि के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।

इन सभी युवाओं ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) पास की है। जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 महामारी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, आरसीए, जामिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।