newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Unique Style Of Election Campaign : अलीगढ़ में चप्पलों की माला पहनकर वोट मांग रहा निर्दलीय प्रत्याशी, कारण जानकर छूट जाएगी हंसी, जानिए इसके पीछे की वजह…

Unique Style Of Election Campaign : केशव देव सात चप्पलों की माला पहनकर अलीगढ़ क्षेत्र में लोगों के बीच वोट मांगते देखे जा सकते हैं। अपने इस अनोखे तरीके को लेकर केशव क्षेत्र में हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं।

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अलग-अलग तरीकों से वोट मांगते हैं। कभी कोई प्रत्याशी हाथी पर सवार होकर वोट मांगने जाता है तो कभी कोई बैलगाड़ी पर। अक्सर चुनावों में इस तरह की खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं। इन सभी प्रत्याशियों में एक बात लगभग आम होती है उनके गले में फूलों की माला। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रत्याशी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ऐसा कुछ किया कि आपको जानकर हंसी भी आएगी और आप ये सोचने पर मजबूर भी हो जाएंगे कि आखिर इस काम को करने के पीछे उस प्रत्याशी की मंशा क्या है? यहां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पण्डित केशव देव की, जो गले में चप्पलों की माला डालकर लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों? इसका जवाब हम आपको बताते हैं। दरअसल पण्डित केशव देव को चुनाव आयोग की तरफ से ‘चप्पल’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है। यही कारण है कि दूसरे प्रत्याशियों से कुछ अलग करने की सोचकर केशव देव ने अपने चुनाव निशान चप्पल की माला पहनकर लोगों के बीच जाकर वोट मांगने का अनोखा तरीका सोचा। केशव देव सात चप्पलों की माला पहनकर अलीगढ़ क्षेत्र में लोगों के बीच वोट मांगते देखे जा सकते हैं।

अपने इस अनोखे तरीके को लेकर केशव क्षेत्र में हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब ऐसे में जीत मिले या न मिले लेकिन क्षेत्रीय जनता के बीच केशव की पहचान तो बन ही गई है। आपको बता दें कि अलीगढ़ सीट से बीजेपी ने सतीश कुमार गौतम को टिकट दी है। वहीं इंडी गठबंधन के तहत सपा के खाते में आई सीट पर बिजेंद्र सिंह मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जबकि बीएसपी ने हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।