newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Rallies By PM Modi, Rahul Gandhi And Priyanka Vadra: लोकसभा चुनाव के प्रचार की जंग में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को पछाड़ा, जानिए प्रियंका वाड्रा के आंकड़े

Election Rallies By PM Modi, Rahul Gandhi And Priyanka Vadra: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक लोकसभा चुनाव का दौर चला। इस दौरान नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक लोकसभा चुनाव का दौर चला। लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ दौरों में जनसभाओं का रेला लगा दिया। इसके अलावा नेताओं ने रोड शो भी किए। लोकसभा चुनाव के लिए इन जनसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की तरफ से प्रचार की कमान संभालते हुए देशभर में घूम-घूमकर चुनावी जनसभाएं कीं। अपनी जनसभाओं और रोड शो में मोदी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पछाड़ दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी अभी 73 साल के हैं। इस उम्र के बावजूद मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रचार में पूरा दम लगा दिया। जोश से भरे मोदी ने कई दिन तो चार-चार जनसभाएं और रोड शो किए। 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के खत्म होने तक नरेंद्र मोदी 206 चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर चुके थे। इसके अलावा मोदी ने अपने चुनावी अभियान के दौरान अलग-अलग मीडिया ग्रुप्स को 80 इंटरव्यू भी दिए। अब बात राहुल गांधी की करते हैं। राहुल गांधी 53 साल के हैं। यानी वो पीएम मोदी से 20 साल छोटे हैं। राहुल गांधी ने भी इस बार कांग्रेस को जिताने के लिए जी-जान लगा दिया, लेकिन वो पीएम मोदी से पीछे रह गए। 30 मई तक राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 107 चुनावी जनसभाएं, रोड शो और इंटरेक्शन किए थे।

अब राहुल गांधी की बड़ी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से भी चुनाव प्रचार का आंकड़ा देख लेते हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए देशभर में कई जगह का दौरा किया। प्रियंका गांधी ने इस दौरान 108 चुनावी जनसभाएं और रोड शो किए। उन्होंने 100 से ज्यादा बार मीडिया में बयान भी दिया। इस तरह चुनावी जनसभाओं और रोड शो में वो भी पीएम मोदी से पीछे रह गईं। खास बात ये है कि मोदी, राहुल और प्रियंका की जनसभाओं में खूब भीड़ भी जुटी। ऐसे में तीनों नेता अपनी पार्टियों की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। हालांकि, उनका ख्वाब पूरा होता है या नहीं, ये 4 जून को ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती से ही हो सकेगा।