newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Family Members Washed Away In waterfall : पिकनिक स्पॉट पर कभी न करें चेतावनी की अनदेखी, वरना…, देखिए ये वीडियो कांप जाएगी रूह

Family Members Washed Away In waterfall : महाराष्ट्र के लोनावाला के भूशी बांध के पास वाटरफॉल में अचानक आए पानी के सैलाब में परिवार के 7 लोग देखते ही देखते बह गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 बच्चों की तलाश जारी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। पिकनिक स्पॉट पर अक्सर कुछ लोग ज्यादा फन और एडवेंचर के चक्कर में वहां लिखी चेतावनी को नज़र अंदाज कर देते हैं। मगर ऐसा करने से कई बार लेने के दाने पड़ जाते हैं यहां तक कि जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के लोनावाला से सामने आया है जहां एक परिवार के 17 लोग पिकनिक मनाने गए थे। बरसात के कारण वॉटरफॉल पर अचानक पानी का सैलाब आ गया और परिवार के 7 लोग देखते ही देखते बह गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 बच्चों की तलाश जारी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चीख पुकार और पानी के बीच फंसे लोगों जिदंगी के लिए जद्दोजहद करते हुए देखकर दिल कांप उठेगा।

यह पूरी घटना रविवार को घटी। छुट्टी होने के चलते एक ही परिवार के लगभग 17 लोग मिनी बस बुक करके पुणे स्थित लोनावला में भूशी बांध के पास वाटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान ये लोग झरने के बीच में पहुंच गए, हालांकि तब वहां पानी न के बराबर था। मगर बारिश के कारण अचानक वहां सैलाब आ गया और परिवार के बाकी लोगों की आंखों के सामने ही दो बच्चों समेत 7 लोग बह गए। इनमें से दो को तो किसी तरह बचा लिया गया जबकि शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) की मौत हो गई। इनके शव बरामद मिल चुके हैं जबकि दो बच्चे अदनान सभाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) लापता हैं। इनकी खोज के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ है वो लोग एक शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से आए थे। पहाड़ों पर पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं जहां वॉटर फॉल या बरसाती नदी में अचानक ही पानी के तेज बहाव के चलते लोगों की जान पर बन आई। प्रशासन की तरफ से भी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि बारिश के मौसम में ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।