नई दिल्ली। एक समय था जब उत्तर प्रदेश में नोएडा को राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के लिए एक भ्रष्टाचार का केंद्र माना जाता था, लेकिन आज, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में नोएडा भारत का बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ये बात आज गौतमबुद्धनगर में आयोजित रैली के दौरान कहीं।
#WATCH | Defence Minister & BJP leader Rajnath Singh addresses a public rally in Noida, in UP’s Gautam Budh Nagar, says, “There was a time when Noida was a centre of corruption. But today, under PM Modi and CM Yogi Adityanath, Noida has become a big business centre in India.” pic.twitter.com/uNY6fVHjM3
— ANI (@ANI) April 23, 2024
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो मैंने जेवर हवाईअड्डा परियोजना का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, बाद की सरकारों ने इस प्रस्ताव को रोक दिया और इसे आगे नहीं बढ़ने दिया। लेकिन केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प के कारण जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो सका और तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौतमबुद्धनगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास की जनता एक बार फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाने जा रही है।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार लगभग 26.75 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभाएं नोएडा, दादरी, जेवरी, सिकंदराबाद और खुर्जा आती हैं जिनमें सिंकदराबाद और खुर्जा बुलंदशहर जिले में हैं। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। नोएडा के बाद दूसरे नंबर पर दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। वहीं तीसरे नंबर पर जेवर विधानसभा में 3,69,824 मतदाता हैं। जबकि चौथे नंबर पर सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं और पांचवें नंबर पर खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं।