newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Pilibhit : राम मंदिर, सरदार पटेल, सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, सुनिए प्रधानमंत्री ने क्या बोला…

PM Narendra Modi In Pilibhit : पीएम बोले, इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के पीलीभीत में आयोजित चुनावी रैली में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए वोट मांगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, चंद्रयान की सफलता, अयोध्या में भव्य श्रीराम लला मंदिर के निर्माण समेत कई मामलों पर बात की।

प्रधानमंत्री ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर के लिए अपना जीवन और सरकार समर्पित कर दी। देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार रामलला के मंदिर में योगदान दिया। लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया और जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले, समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है,उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता। ये बीजेपी है, जो सिखों के साथ खड़ी है।

सरदार पटेल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता देश की महान विभूतियों का भी अपमान करते रहते हैं। इंडी गठबंधन के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए। ये लोग विदेश घूम आते हैं, लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन नहीं करते। पीएम बोले, किसानों के बैंक खातों में 70 हजार करोड़ रुपये बीजेपी सरकार में ट्रांसफर हुए हैं, इसमें से 850 करोड़ पीलीभीत के किसानों के खातों में पहुंचे हैं। गन्ना किसानों के भुगतान की समस्या को भी बीजेपी सरकार ने दूर कर दिया है।