नई दिल्ली। जो लोग पाकिस्तान के नाम का राग अलाप रहे हैं, उनको अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वे भारत पर बोझ क्यों हैं, वहीं जाकर भीख मांगें, ये कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। महोबा के हमीरपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम ने कहा, इंडी गठबंधन के नेता धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, तो क्या हमारे पास परमाणु बम फ्रिज में रखने के लिए है।
भारत हमेशा विजयश्री का वरण ही करता है… pic.twitter.com/A24n2g26Nz
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 15, 2024
योगी बोले, पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल कर ऊपर उठाया है और उनके जीवन को बेहतर बनाया है, जो पाकिस्तान की आबादी से भी अधिक है। योगी बोले, आज पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है। पाकिस्तान ने जब भी दुस्साहस किया है भारत के बहादुर जवानों ने हमेशा भारत को विजय श्री दिलाई है।
बुंदेलखण्ड को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने के लिए हमने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है… pic.twitter.com/6bhLZELdHz
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 15, 2024
योगी ने कहा कि जो राम भक्त है, जो राष्ट्र भक्त है, जो विकास का समर्थक है, जो बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा चाहता है वो हर व्यक्ति मोदी का समर्थन कर रहा है। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले सपा और बसपा के कार्यकाल में बुंदेलखंड में माफियाओं का आतंक था, बेटियां खतरे में थीं, विकास ठप पड़ा था और आज बीजेपी सरकार में बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। बुंदेलखण्ड को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने के लिए हमने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। आने वाले समय में यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।
बड़े लड़इया महोबे वाले,
जिनकी मार सही न जाए… pic.twitter.com/o62NDryhkO— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 15, 2024
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गोरखनाथ ने लंबे समय तक बुंदेलखंड की धरती पर गोरखगिरी में तपस्या की थी और आल्हा ऊदल को इसी धरती पर अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था, इसीलिए बीजेपी की सरकार गोरखगिरी के पर्यटन विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का काम किया। पूर्व की कांग्रेस और एसपी सरकारों ने यहां सिर्फ माफिया पैदा किए और यहां की जनता का शोषण किया है।