newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Record Created For Voting In Elections: मतदान का बना विश्व रिकॉर्ड, सीईसी राजीव कुमार बोले, ऐसा कोई नहीं जिसका हेलीकाप्टर चेक न हुआ हो

World Record Created For Voting In Elections : मुख्य चुनाव आयोग के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिसमें 31 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल रहीं। लापता जेंटलमेन नाम दिए जाने के संदर्भ में सीईसी ने कहा कि हम यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश का चुनाव ऐतिहासिक रहा जिसमें मतदान का विश्व रिकॉर्ड बना। 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिसमें 31 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल रहीं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने इस दौरान विपक्ष द्वारा बार-बार उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब भी दिया।

निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर लापता जेंटलमेन नाम दिए जाने के संदर्भ में सीईसी ने कहा कि हम यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। इस चुनाव में कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलीकॉप्टर चेक न हुआ हो। सीईसी ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि किसी लोकसभा चुनाव के दौरान 100 प्रेस नोट जारी किए गए। इस बार के लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थ और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गयी जो 2019 के चुनाव में की गई कुल जब्ती से कहीं अधिक है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,500 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस चुनाव से तीन सबक मिले हैं, पहला सबक ये है गर्मी से बचने के लिए हमें एक महीने में ही पूरी चुनावी प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए था। हम अपने खिलाफ चले फेक नेरेटिव को रोक नहीं पाए, यह दूसरा सबक है। वहीं तीसरा सबक ये मिला कि हमने सोचा था कि विदेश में बैठे लोग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसके उलट देश में बैठे लोगों ने चुनाव को प्रभावित करने की नाकाम कोशिश की। विपक्ष की ओर से बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी, जो आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती के साथ चलती रहेगी।