newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

My Name is Khan: फिल्म ‘माय नेम इज खान’ को पूरे हुए 12 साल, करण जौहर ने ट्वीट कर कही ये बात

My Name is khan: यह फिल्म, भारत के एक मुस्लिम व्यक्ति (खान) की है। यह व्यक्ति एस्परगर सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित रहता है। बता दें, कि अमेरिका पर हुए 9/11 के आतंकी हमलों के कारण इस व्यक्ति की पूरी दुनिया ही बिखर जाती है जिसके बाद यह व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए पूरे देश में घूमता है।

नई दिल्ली। आज (12 फरवरी) को करण जौहर की फिल्म ‘My Name is Khan’ को पूरे 12 साल हो गए हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर ने आज से 12 साल पहले  ‘माय नेम इज खान’ से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और काजोल की बेहद रोमैंटिक जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर उतारा था। जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। काजोल ने इस फिल्म में खान की पत्नी की भूमिका निभाई थी। इस मौके पर करण ने ट्वीट कर इस फिल्म के बारे में बात की और इसे अपने जीवन का एक अनमोल हिस्सा बताया है।

karan johar 5

यह फिल्म, भारत के एक मुस्लिम व्यक्ति (खान) की है। यह व्यक्ति एस्परगर सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित रहता है। बता दें, कि अमेरिका पर हुए 9/11 के आतंकी हमलों के कारण इस व्यक्ति की पूरी दुनिया ही बिखर जाती है, जिसके बाद यह व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए पूरे देश में घूमता है।

Shah Rukh Khan gets nostalgic as My Name Is Khan completes 11 years after  release | Filmfare.com

जाने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें

इस फिल्म को 12 फरवरी, 2010 को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्माता करण जौहर और शाहरुख खान के साथ काजोल ने शनिवार को ‘माई नेम इज खान’ की 12वीं वर्षगांठ मनाई और कहा कि यह फिल्म उनके ‘दिल का एक बेहद कीमती हिस्सा’ है।

इसके साथ ही करण ने इस मुवी के कुछ वीडियो को साझा करते हुए लिखा, कि ये ‘मेरे दिल का एक अनमोल टुकड़ा है, जिसे आज 12 साल हो गए हैं। आपका प्यार पाने के लिए, मैंने और मेरी टीम ने इसे बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी थी।’ बता दें, कि इस फिल्म को 2010 के 60वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था।