newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan: ‘फिल्मों में नहीं दिखूंगा’, आमिर खान लेने जा रहे बॉलीवुड से संन्यास! Video में देखिए क्या बोले मिस्टर परफेक्शनिस्ट

आमिर खान अपने कुछ पुराने इंटरव्यूज की वजह से विवादों में भी घिरे थे। इन इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी राय और पत्नी रहीं किरण राव के हवाले से देश में डर लगता है वाले बयान काफी चर्चित रहे। लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से ठीक पहले आमिर के ये पुराने इंटरव्यूज सोशल मीडिया पर दिखने लगे थे।

नई दिल्ली। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बुरी तरह फ्लॉप होना एक्टर आमिर खान पर गहरा असर कर गया है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। आमिर खान ने ऐसे में तय किया है कि वो अब फिल्में नहीं करेंगे। एक्टर ने हाल ही में दिल्ली में हुए एक ईवेंट में ये बात कही है। ऐसा नहीं है कि आमिर खान हमेशा के लिए फिल्मों और बॉलीवुड को अलविदा कह रहे हैं। वो बस लंबा ब्रेक ले रहे हैं। आमिर ने इस ईवेंट में बताया कि वो अगले डेढ़ साल तक किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे। इस दौरान वो क्या करेंगे, ये भी आमिर खान ने मीडिया से शेयर किया है।

aamir khan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने बताया कि बीते 35 साल में काम के दौरान अपनी हर फिल्म में वो खो जाते हैं। जब कोई फिल्म करते हैं, तो उनकी जिंदगी में और कुछ भी नहीं रहता है। उन्होंने बताया कि लाल सिंह चड्ढा के बाद वो शानदार स्टोरी वाली फिल्म ‘चैंपियंस’ की तैयारी कर रहे थे। दिल को छू लेने वाली इस फिल्म को करने के लिए आमिर काफी उत्साहित थे, लेकिन उन्हें लगा कि फिलहाल काम से ब्रेक लेना जरूरी है। अब वो अपनी मां, परिवार और बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारना चाहते हैं। सुनिए आमिर खान ने क्या कहा।

आमिर ने ईवेंट में एक सवाल के जवाब में कहा कि खुद के लोगों और करीबियों के लिए वक्त निकालने और जिंदगी को महसूस करने का ये सही समय है। उन्होंने बताया कि चैंपियंस फिल्म को अब कोई दूसरा एक्टर करेगा। वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। बाकी फिल्म के किसी भी पक्ष से उनका लेना-देना नहीं होगा। बता दें कि आमिर खान अपने कुछ पुराने इंटरव्यूज की वजह से विवादों में भी घिरे थे। इन इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में उनकी राय और पत्नी रहीं किरण राव के हवाले से देश में डर लगता है वाले बयान काफी चर्चित रहे। लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से ठीक पहले आमिर के ये पुराने इंटरव्यूज सोशल मीडिया पर दिखने लगे थे। उनकी फिल्म को फ्लॉप कराने की मुहिम भी कुछ लोगों ने चलाई थी।