newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: राम नगरी पहुंची बॉलीवुड ‘क्वीन’, रामलला के किए दर्शन, कहा- 600 सालों बाद यह…

Actress Kangana Ranaut Visit Ayodhya: मीडिया से मुखातिफ होते हुए कंगना ने कहा, 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है..मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है.. इसमें कई कारसेवकों ने अपनी जान दी है.. कितने लोगों ने ये केस लड़ा…600 साल से ज्यादा का ये संघर्ष है अगर ये हो पा रहा है तो मोदी सरकार की वजह से हो पाया है।

नई दिल्ली। Actress Kangana Ranaut Visit Ayodhya: गुरुवार को अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि स्‍थल पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने बॉलीवुड की ‘क्वीन’ को पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। कंगना ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हुए इंजीनियर और श्रमिकों से भी मिली। कंगना ने उनसे बात करते हुए कहा, 600 साल का हमारा जो संघर्ष रहा है। वो दिन आज हमें देखने को मिल रहा है। उन्होंने मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों को हनुमान की सेना बताया। इस दौरान कंगना से जय श्रीराम के नारे भी लगाए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वहीं रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से मुखातिफ होते हुए कंगना ने कहा, 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है..मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है.. इसमें कई कारसेवकों ने अपनी जान दी है.. कितने लोगों ने ये केस लड़ा…600 साल से ज्यादा का ये संघर्ष है अगर ये हो पा रहा है तो मोदी सरकार की वजह से हो पाया है। सीएम योगी ने इस केस में काफी संघर्ष किया है..राम जन्‍मभूमि स्‍थल से करोड़ों लोगों की भावना इससे जुड़ी हुई है.. जैसा क्रिस्चन के लिए रोम है वेटिकन सिटी.. वैसा ही ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थस्थल बनेगा। ये हमारे देश का भव्य चिन्ह बन जाएगा। पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का खूबसूरत चिन्ह बनेगा। ये सौभाग्यपूर्ण दिन 22 जनवरी को आ रहा है जब पीएम नरेंद्र मोदी यहां आएंगे।

आगे कंगना ने बताया कि फिल्म तेजस में राम मंदिर की भी एक भूमिका है। उस पर जो भारतीय वायुसेना की आधारित फिल्म है उसके लिए यहां आए हुए है.. अंत में अभिनेत्री ने मीडिया के सामने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। बता दें कि कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को काफी एक्साडेट है। वो फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही है।

फिल्म तेजस में फाइटर पायलट की भूमिका में दिखेगी कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में वो फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। वायुसेना दिवस के मौके पर फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज किया था।

इसके अलावा कंगना फिल्म इमरजेंसी में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देगी। फिल्म में श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर जयप्रकाश नायारण का रोल अदा कर रहे है।