newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने भारत के कोरोना वैक्सीन ड्राइव की तारीफ में कही ये बात

corona vaccination: किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत के कोरोना वैक्सीन ड्राइव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत के कोरोना वैक्सीन ड्राइव को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने भारत में कोरोनावायरस वैक्सीन के टीकारण के आरंभ पर खुशी जताई थी। गौरतलब है कि शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ। इस चरण में देश के 3 करोड़ कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा। ऐसे में देशभर में एक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

Vaccination

प्रियंका चोपड़ा ने भारत के कोविड-19 वैक्सीन ड्राइव की तारीफ की

प्रियंका चोपड़ा ने भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने  देश के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया। बता दें कि उनका यह ट्वीट यूनिसेफ इंडिया के आधिकारिक अकाउंट के एक ट्वीट के जवाब में आया है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, “ब्रावो इंडिया। बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू करने के लिए भारतीय अधिकारियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य टीमों को बधाई। हमेशा आगे रहने वाले हमारे नायकों के प्रति आभार हैं, जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला है।”

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट पर लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।

भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को लेकर अनुपम खेर ने दिल खोलकर कही ये बात!

इससे पहले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा किया है। अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि, “भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद। भारत का धन्यवाद। भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। कुछ भी हो सकता है। जय हो। जय हिंद।”

Anupam Kher