newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया चक्रवर्ती ने ड्रग केस में लिया था रकुलप्रीत सिंह का नाम, अब एक्ट्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

सुशांत केस (Sushant Case) के ड्रग मामले (Drug Angle) की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravati) ने एनसीबी (NCB) के सामने कई खुलासे किए। जिनमें ये आरोप भी शामिल था कि उनके साथ कई लोग ड्रग केस में शामिल हैं। इनमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) का नाम भी शामिल है।

मुंबई। सुशांत केस (Sushant Case) के ड्रग मामले (Drug Angle) की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravati) ने एनसीबी (NCB) के सामने कई खुलासे किए। जिनमें ये आरोप भी शामिल था कि उनके साथ कई लोग ड्रग केस में शामिल हैं। इनमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) का नाम भी शामिल है।

rakul preet

ड्रग केस में नाम आने पर हाईकोर्ट में याचिका

रकुलप्रीत सिंह ने ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में उनके खि‍लाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है। कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है।

याचिका में क्या कहा?

याचिका में रकुलप्रीत ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती केस में उसका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल चलने लगा है। लिहाजा, हाईकोर्ट से रकुलप्रीत ने गुहार लगाई है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो। रकुलप्रीत ने अपनी याचिका में भी कहा कि उनको शूट के दौरान जानकारी मिली कि उनका और सारा अली खान का नाम रिया ने लिया था और मीडिया ने खबर चलाना शुरू कर दिया।

रकुलप्रीत के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि मीडिया रकुलप्रीत को हैरेस कर रहा है। कोर्ट ने रकुलप्रीत से ये भी सवाल किया कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ऑफिशियल शिकायत क्यों नही दी।

हाईकोर्ट ने दी मीडिया चैनल को सलाह

इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सभी मीडिया चैनल को संयम से काम करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, नेशनल ब्रॉडकास्टर असोसिएशन, प्रसार भारती, प्रेस काउंसिल से कहा है कि मीडिया चैनल्स को इंटरिम डायरेक्शन दें।