newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: रामभक्तों के कोप से कांपे आदिपुरुष के डायलॉग राइटर, मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

Adipurush Controversy: एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है उनसे क्षमता मांगता हूं। भावनाएं आहत करना का कोई मकसद नहीं है। उन्होंने ये भी कहा हनुमान का दर्शन उनके आचरण में है और जनता को जो सही समझे वही सही है।

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष का सबसे ज्यादा इंतजार था। इस मूवी का दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन जब आदिपुरुष पर्दे पर आई तो विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। इतना ही नहीं फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है। भाजपा और कांग्रेस इस फिल्म का विरोध कर रहे है। इस हंगामे की सबसे बड़ी वजह फिल्म के डायलॉग है। हालांकि हंगामे के बीच फिल्म के मेकर्स अब बैकफुट पर है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि अगले कुछ दिनों में जो विवादित डायलॉग है, उन्हें बदल दिया जाएगा। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। साधु-संतों से लेकर हिंदू संगठन ने फिल्म के संवाद को लेकर अपना आक्रोश व्यक्ति किया है। इसके साथ राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू संगठन ने आदिपुरुष के खिलाफ हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आरएलडी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है।

वहीं फिल्म को लेकर जारी बवाल के बीच अब राइटर मनोज मुंतशिर ने जनता से माफी मांग ली है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है उनसे क्षमता मांगता हूं। भावनाएं आहत करना का कोई मकसद नहीं है। उन्होंने ये भी कहा हनुमान का दर्शन उनके आचरण में है और जनता को जो सही समझे वही सही है।

इससे पहले रविवार को लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म के विवादित डायलॉग हटने की जानकारी दी थी। बता दें कि निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह मुख्य भूमिका में है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन के मुकाबले आदिपुरुष की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को मूवी आदिपुरुष ने विश्वभर में 140 करोड़ की कमाई की।

वही शनिवार को फिल्म में काफी गिरावट दर्ज की गई। दुनियाभर में फिल्म ने 240 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म का जब टीजर सामने आया था उस वक्त भी दर्शकों ने फिल्म में अभिनेता सैफी अली खान के रावण लुक पर सवाल उठाए थे। साथ ही फिल्म के VFX का भी मजाक बनाया था।