newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Vohra के निधन के बाद उनकी पत्नी ने शेयर किया वीडियो, एक्टर ने मरने से पहले बताया दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल का हाल

Rahul Vohra : अब उनकी पत्नी ज्योति तिवारी (Jyoti Tiwari) ने सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने मरने से पहले दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल का हाल बताया है।

मुंबई। मशहूर ऐक्टर और थिअटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का रविवार को कोरोना (Corona Virus) से निधन हो गया। समय पर उन्हें अच्छा इलाज न मिल पाने के कारण उन्होंने 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। उनके पीछे उनका परिवार अकेले रह गया। अब उनकी पत्नी ज्योति तिवारी (Jyoti Tiwari) ने सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने मरने से पहले दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल का हाल बताया है।

rahul vohra

राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी ने एक्टर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल का और ऑक्सीजन का हाल बताया है। वीडियो में राहुल अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं साथ ही उन्हें ऑक्सीजन मास्क भी लगा है।

बता दें कि राहुल पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। वो लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। राहुल ने शनिवार को अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में भी बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। 35 साल के राहुल उत्तराखंड के रहने वाले थे। उन्होंने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख कर लिया था। वो कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। लेकिन पिछले दिनों वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

राहुल ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।’ राहुल ने आगे लिखा, ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’

राहुल के निधन की खबर डायरेक्टर और थिअटर गुरु अरविंद गौड़ ने दी। उन्होंने फेसबुक शेयर करते हुए अरविंद गौड़ ने लिखा, ‘राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार ऐक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’ कल शाम ही उसे राजीव गांधी हॉस्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है…आखिरी नमन।’

Irahul Vohra चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि “मुझे अच्छा ईलाज मिल जाता तो मैं भी बच…

Posted by Arvind Gaur on Saturday, 8 May 2021

राहुल ने पिछले हफ्ते भी अपनी कई पोस्ट में इलाज के लिए मदद मांगी थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ”मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं है। क्या कोई ऐसा हॉस्पिटल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है। और कोई देखने वाला नहीं है। दिल्ली में बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।”

राहुल वोहरा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस थे। उन्होंने फिल्म ‘अनफ्रीडम’ में काम किया था, जहां उन्होंने एक दक्षिणपंथी नेता की भूमिका निभाई।