newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Darlings: आलिया भट्ट की नयी फिल्म डार्लिंग्स का टीज़र रिलीज़, क्या टीज़र में सस्पेंस और कॉमेडी का मसाला है

Darlings: आलिया भट्ट की नयी फिल्म डार्लिंग्स का टीज़र रिलीज़, क्या टीज़र में सस्पेंस और कॉमेडी का मसाला है, डार्लिंग फिल्म एक माँ और बेटी के रिश्ते की कहानी है जो मुंबई में एक रूढ़िवादी परिवार में रहती हैं

नई दिल्ली। अभी तक फिल्मों में अभिनय करते दिखने वाली आलिया भट्ट अब आपको फिल्म प्रोड्यूस करते हुए भी दिखाई देंगी। जी हाँ दोस्तों आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “डार्लिंग्स” का टीज़र आ गया है जिसमें एक्टिंग के साथ वो फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म डार्लिंग का पोस्टर और टीज़र अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है जिसे काफी लोगों ने देख भी लिया है। जब से आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीज़र आया है, लोग टीज़र की ही बात कर रहे हैं। फिल्म डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा, और रोशन मैथ्यू दिखने वाले हैं। आलिया भट्ट के साथ फिल्म को रेड चिली एंटरटेनमेंट भी प्रोड्यूस कर रहा है।

क्या है फिल्म की कहानी

अभी क्योंकि सिर्फ टीज़र आया है अतः टीज़र के जरिए पूरी कहानी बता देना तो पूर्वाग्रह हो जाएगा इसलिए हम आपको कुछ हिस्से बताएँगे जो आपको फिल्म की कहानी का एक आइडिया दे देंगे कि आखिर आपको किस विषय में यह फिल्म देखने को मिलेगी। डार्लिंग फिल्म एक माँ और बेटी के रिश्ते की कहानी है जो मुंबई में एक रूढ़िवादी परिवार में रहती हैं और असाधारण परिस्थतियों में आपने आस्तित्व को दुनिया के सामने रखना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि उनकी भी जिंदगी का मूल्य हो और उन्हें भी समाज में प्रतिष्ठित जिंदगी जीने का मौका मिले। फिल्म एक डार्क कॉमेडी है जिसमें आपको कुछ ऐसे सीन्स भी दिखेंगे जिनमें सस्पेंस बनाने की कोशिश है और कुछ ऐसे सीन दिखेंगे, जो हल्की सी मुस्कान दे सकते हैं।

कैसा है टीज़र

फिल्म का टीज़र बहुत सामान्य है। जिसमें आपको कुछ जगह पर संवादों के माध्यम से थ्रिल देने की कोशिश की जाती है तो कहीं पर आपको हंसाने की कोशिश की जाती है। अगर कॉमेडी वाले पार्ट की बात करें तो वो व्यंग्य हो सकता है पर हास्य तो बिलकुल भी नही है जिस पर ताली पीट पीटकर हंसा जा सके। इसके अलावा टीज़र में ऐसा सस्पेंस भी नही है, कि आपको लगे,  यार ये फिल्म तो पक्का देखनी चाहिए। टीज़र को देखने से बस ये लगता है कि कहानी को डार्क कॉमेडी के जरिए कहना का प्रयास तो किया जा रहा है पर उसमें ऐसा कुछ भी नही है जो आपके दिल और दिमाग में बैठा रह जाये। फिलहाल फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के आने का इंतजार है, देखते हैं आगे क्या क्या होगा । एक्टिंग की बात करें तो चारों ही कलाकार की परफॉरमेंस ठीक ठाक है और ऐसा देखकर लगता है कि इनकी केमिस्ट्री देखकर आपको भी अच्छा लगेगा। ये समीक्षा टीज़र के हिसाब से है।

फिल्म का स्क्रीनप्ले परवेज़ शेख ने लिखा है इसके अलावा फिल्म के संवादों को विजय मौर्या ने लिखा है और फिल्म को डायरेक्ट जसमीत के रीन कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म का संगीत विशाल भरद्वाज ने दिया है। फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।