newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia Bhatt On Trolling: रणबीर की शमशेरा और करीना की लाल सिंह चड्ढा की दुर्गति के बाद भी नहीं टूटा आलिया का घमंड, कहा- ‘मैं पसंद नही तो मुझे मत देखो…’

Alia Bhatt On Trolling: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia  Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के अलावा इस वक्त आलिया अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी खबरों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाम के साथ पति का सरनेम कपूर जोड़ (Alia Bhatt Kapoor) लिया है जिसे लेकर जमकर बवाल भी देखने को मिला था।

नई दिल्ली। बीते कई समय से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बॉलीवुड के खिलाफ के खिलाफ बायकॉट अभियान छिड़ा हुआ है। पहले एक्टर आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म इस बायकॉट अभियान की भेंट चढ़ा था। इसके बाद तापसी पन्नू की फिल्म को बायकॉट किया गया। तीनों ही फिल्में जब रिलीज हुईं तो इनकी कमाई उम्मीद के मुकाबले काफी कम हुई। ट्विटर पर चल रहे इस बायकॉट ट्रेंड पर अब तक सिने जगत के लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ चुकी है। इसी क्रम में अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia  Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के अलावा इस वक्त आलिया अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी खबरों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाम के साथ पति का सरनेम कपूर जोड़ (Alia Bhatt Kapoor) लिया है जिसे लेकर जमकर बवाल भी देखने को मिला था। आलिया (Alia Bhatt Nepotism Troll) एक स्टार किड है जिसे लेकर भी अक्सर ट्रोलर्स उनपर हमलावर रहते हैं। अब इन सब के साथ ही बॉलीवुड में चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर भी आलिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स को सीधे मुंह उनकी फिल्में न देखने की बात कही है।

हाल में दिए अपने इंटरव्यू में स्टार किड होने को लेकर आलिया ने कहा, “मैं जहां पैदा हुई हूं वहां उन चीजों को कैसे कंट्रोल कर सकती हूं भाई? उन्होंने ये कहा कि, कल अगर उनका बच्चा फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहता है, तो उसे मोटी चमड़ी का होना होगा और खुद को साबित करना होगा।”

अपने काम से नेपोटिज्म बहस को कर दूंगी खत्म- आलिया

एक समाचार पत्र मिड-डे से बात करते हुए आलिया भट्ट ने खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा,  “मुझे विश्वास था कि मैं अपनी फिल्मों और काम से इस ट्रोलिंग और नेपोटिज्म वाली बहस को खत्म कर दूंगी। मैंने खुद को समझाया कि, रिएक्ट मत करो, बुरा मत मानो। बेशक, मुझे बुरा लगा लेकिन जिस काम के लिए आपका सम्मान किया जाता है और प्यार किया जाता है, उसके लिए बुरा महसूस कराना अजीब था। मैंने गंगूबाई जैसी फिल्म दी। तो, आखिरी खुशी किसे मिली? कम से कम जब तक मैं अपना अगला फ्लॉप डिलीवर न कर दूं? तक के लिए फिलहाल मैं हंस रही हूं और खुश हूं!”

ट्रोलर्स को कह दी ये बात

इतना ही नहीं आगे आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स को लेकर कहा कि मैं ट्रोलिंग के खिलाफ खुद का बचाव बयानबाजी के जरिए नहीं कर सकती। अगर मुझे आप पसंद नहीं करते हैं तो मुझे मत देखिए। मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकती। लोग तो कुछ भी कहेंगे। हालांकि मुझे ये उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों से उन ट्रोलर्स को ये साबित कर दूंगी कि मैं वास्तव में फिल्मी दुनिया और एक्टिंग के लायक हूं”। खैर अब देखना होगा अब कोई सा एक्टर और एक्ट्रेस का बयान हमें बायकॉट अभियान के खिलाफ देखने को मिलता है।