newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrita Singh Special: अपनी डेब्यू फिल्म से पर्दे पर छा गई थीं अमृता सिंह, सैफ संग शादी के बाद ऐसे बदल गई थी जिंदगी

Amrita Singh Special: आज 9 फरवरी को उनका जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1958 में एक संपन्न परिवार में उनका जन्म हुआ था। अमृता सिंह की मां का नाम रुखसाना सुल्ताना है जो अपने समय में युवा कांग्रेस के बड़ी नेता थीं। उनके पिता पंजाबी हैं।

नई दिल्ली। एक समय पर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से नाम कमाने वाली अभिनेत्री अमृता सिंह आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता अब भी उतनी ही है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिसके कारण वो आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। अमृता सिंह ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और हिट फिल्मों में अपना योगदान भी दिया। आज 9 फरवरी को उनका जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1958 में एक संपन्न परिवार में उनका जन्म हुआ था। अमृता सिंह की मां का नाम रुखसाना सुल्ताना है जो अपने समय में युवा कांग्रेस के बड़ी नेता थीं। उनके पिता पंजाबी हैं।

अमृता सिंह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से की थी। इस फिल्म में अमृता सिंह के साथ धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म ‘बेताब’ अमृता और सनी देओल दोनों के लिए डेब्यू फिल्म थी लेकिन इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद अमृता सिंह ने ‘मर्द’, ‘बेताब’, ‘सनी’, ‘चमेली की शादी’, ‘साहेब’, ‘खुदगर्ज’, ‘नाम’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

90 के दशक में अमृता सिंह को अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ प्यार हुआ। जिसके बाद उन्होंने सैफ से शादी करने की ठानी। इस वक्त जहां अमृता अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं तो सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 1992 में हुई थीं। सैफ अली खान ने फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल कर रहे थे जो कि अमृता सिंह के करीबी दोस्त माने जाते थे। राहुल रवैल ये चाहते थे कि बेखुदी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अमृता सिंह का फोटोशूट हो। ऐसे में फोटोशूट के दौरान ही अमृता और सैफ अली खान की पहली मुलाकात हुई।

saif ali 1

इस फोटोशूट के बाद धीरे-धीरे अमृता और सैफ अली खान की दोस्ती हुई और बाद में घर में आना-जाना होने लगा। कुछ समय तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे इसके बाद अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली। इस शादी से सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम है। शादी के करीब 14 साल बाद अमृता और सैफ अली खान ने एक दूसरे से अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया। लिहाजा दोनों साल 2004 में अलग हो गए। दोनों के अलग होने के पीछे कई कारण मे भी बताए जाते हैं। हालांकि दोनों ही बचे अमृता सिंह के पास रहते हैं।

मां बनने के साथ बना ली फिल्मीं दुनिया से दूरी 

मां बनने के साथ ही अमृता सिंह ने फिल्मीं दुनिया से दूरी बना लीं। लंबे गैप के बाद एक बार वो फिल्मों में आने लगी हैं। आखिरी बार अमृता सिंह को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में देखा गया। ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अमृता सिंह की एक्टिंग को लोगों का प्यार भी मिला। फिलहाल वो बड़े पर्दे से दूर हैं।