newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher: पीएम मोदी की चिट्ठी से भावुक हुईं अनुपम खेर की मां दुलारी, राहुल गांधी के लिए कही मजेदार बात (Video)

Anupam Kher: अनुपम खेर (Anupam Kher) ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां दुलारी (Dulari) को पीएम मोदी (PM Modi) की चिट्ठी के बारे में बताते हैं। पीएम मोदी की बातें सुनकर उनकी मां भावुक हो जाती हैं और उन्हें खूब दुआएं भी देती हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कुछ समय पहले Your Best Day Is Today नाम की किताब लिखी। इसके पब्लिश होते ही हर ओर इस बुक की तारीफ होने लगी। यहां तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तक ने भी इस किताब की तारीफ की साथ ही उनके लिए एक चिट्ठी भी लिखी। जिसमें अनुपम खेर की मां दुलारी (Dulari) का भी जिक्र है। पीएम मोदी ने अनुपम खेर के साथ-साथ उनकी मां दुलारी की भी तारीफ की। अब उनकी इस चिट्ठी पर एक्टर की मां का रिएक्शन सामने आया है।

anupam kher

दरअसल, गुरुवार को अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां दुलारी को पीएम मोदी की चिट्ठी के बारे में बताते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं कि इस चिट्ठी में शुरू से लेकर अंत तक उनका जिक्र है। ये सुनकर उनकी मां भावुक हो जाती हैं और उन्हें खूब दुआएं भी देती हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ”मैंने माँ को बताया कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने मेरी किताब #YourBestDayIsToday के बारे में मुझे जो चिट्ठी लिखी है उसमें उनका दो तीन बार फिक्र है! माँ भावुक हो गई और मोदी जी को दिल खोल के दुआएँ दी। “सारी दुनियाँ उन्हें पसंद करती है सिवाय..” बाक़ी का सुनिए!?? #DulariRocks”

वीडियो में पीएम मोदी को दुआएं देती हैं साथ ही कहती हैं कि जैसे उनके लिए अनुपम हैं वैसे ही उनके लिए पीएम मोदी हैं। इसके बाद दुलारी पीएम की सलामती की दुआ करती हैं। लेकिन इन सबके बीच वो एक मजेदार बात भी कहती हैं, जिसे सुनकर अनुपम खेर तक अपनी हंसी रोक नहीं पाते। वो कहती हैं कि पीएम मोदी को हर कोई प्यार करता है लेकिन राहुल गांधी के अलावा। ये सुनकर अनुमप और उनकी मां हंसने लग जाते हैं। साथ ही वो राहुल गांधी पर नाराजगी भी जताती हैं क्योंकि वो पीएम मोदी पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने अनुपम की मां को लेकर चिट्ठी में लिखा था, ”किताब की शुरुआत में ही आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है। आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से वे और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


पीएम मोदी की इस चिट्ठी के अनुपम खेर ने शेयर किया था और उनका अभिवादन भी किया था। ये पहली बार नहीं है, जब अनुपम खेर की मां ने पीएम मोदी की तारीफ की हो इससे पहले भी वो कई बार उनकी तारीफ कर चुकी हैं।