newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laal Singh Chaddha: ‘अतीत में जो कहा, उसका फल तो मिलेगा ही’…लाल सिंह चड्ढा की दुर्गति को लेकर अनुपम खेर ने आमिर पर कसा तंज

Laal Singh Chaddha: कुछ ऐसा ही झटका इस वक्त बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लगा है जो कि अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खराब प्रदर्शन से दुखी हैं। बता दें, आमिर खान की ये फिल्म बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हर दिन के साथ गिरता कलेक्शन ने इसे बनाने वालों के साथ ही इसमें नजर आए कलाकारों को भी झटका दिया।

नई दिल्ली। जब भी किसी नई फिल्म का निर्माण हो रहा होता है तो उसके डायरेक्टर, मेकर और फिल्म में नजर आने वाले एक्टर और एक्ट्रेस यही सोचकर अपने काम को पूरी लगन के साथ काम करते हैं की कि उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में कमाल का प्रदर्शन करेगी। खासकर तब जब कोई एक्टर कई सालों बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन में नजर आने वाला होता है तो उसे अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें होती है। हर एक्टर यही चाहेगा कि उसकी फिल्म लोगों को पसंद आए लेकिन तब क्या हो जब कोई एक्टर 1 या दो नहीं बल्कि 4 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहा हो लेकिन उसकी फिल्म कमाल करने की जगह बुरी तरह ढेर हो जाए। जाहिर सी बात है उन्हें काफी झटका लगेगा। कुछ ऐसा ही झटका इस वक्त बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लगा है जो कि अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खराब प्रदर्शन से दुखी हैं।

amir khan

बता दें, आमिर खान की ये फिल्म बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हर दिन के साथ गिरता कलेक्शन ने इसे बनाने वालों के साथ ही इसमें नजर आए कलाकारों को भी झटका दिया। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के पीछे लोग एक्टर आमिर खान को वजह मान रहे हैं। वो इसलिए क्योंकि फिल्म रिलीज से पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जमकर बायकॉट हुई थी। ट्विटर पर यूजर्स एक्टर आमिर खान के पुराने बयानों और ट्वीट्स को लेकर उनकी इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट कर रहे थे। रिलीज के बाद फिल्म की कमाई पर इस बायकॉट का पूरा असर दिखा। वहीं, अब एक्टर अनुपम खेर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय दी है।

Anupam Kher

आमिर खान पर साधा निशाना

एक चैनल के साथ बातचीत में अनुपम खेर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड का जिम्मेदार कहीं न कहीं एक्टर आमिर खान को ठहराते दिखे। बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए खर ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करना है तो वो उसे शुरू करने के लिए आजाद है। ट्विटर पर हर रोज नए ट्रेंड हमें देखने को मिलते हैं। आमिर खान के 2015 में इंटोलरेंस कमेंट पर भी अनुपम खेर ने अपनी राय रखी और कहा कि ‘आपने अगर पास्ट में कुछ कहा है तो यकीनन वो चीज आगे जाकर आपको परेशान करेगी।’

aamir kiran

क्या कहा था आमिर खान ने 2015 में ऐसा?

साल 2015 में नई दिल्ली में रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स में आमिर खान ने कहा था कि वो देश में होने वाली घटनाओं से “चिंतित” महसूस करते हैं। एक्टर ने तो ये भी कहा था कि उनकी पत्नी किरण ने तो उन्हें यहां तक सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। आमिर खान की इस बात पर अनुपम खेर ने कई ट्वीट्स कर उनपर निशाना साधते हुए पूछा था, ‘क्या आपने किरण राव से पूछा वह किस देश में जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?’।