newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: चार साल पुराने मामले में फंसे साउथ के दिग्गज, ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत समेत 10 को ED ने किया तलब

Drugs Case: एक्टर्स के फिल्मी बैकग्राउंड बात करें अगर मामले में तलब किए गए लोगों की तो इनमें शामिल रकुल प्रीत सिंह साउथ के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में भी दिख चुकी है। उन्हें यारियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे, सरदार का ग्रैंडसन में अपना बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं बाहुबली फिल्म के विलेन भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती साउथ सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं।

नई दिल्ली। साउथ के बड़े चेहरों में शामिल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गुबाती, रवि तेजा समेत टॉलीवुड के 12 अभिनेताओं और निर्देशक मुश्किल में घिर गए हैं। चार साल पुराने ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस सभी को अलग-अलग तारीखों के साथ समन जारी किया गया है। 6 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह, 8 सितंबर को राणा दग्गुबाती, 9 सितंबर को रवि तेजा तो वहीं 31 सितंबर के लिए निर्देशक पुरी जगन्नाथ को समय भेजा गया है। इनके साथ ही जिन्हें ईडी ने तलब किया है उनमें चार्मी कौर, मुमैथ और अन्य लोग शामिल है।

the-enforcement-directorate

बता दें, आबकारी विभाग (Excise department) द्वारा जुलाई साल 2017 एक फेमस Bar में तलाशी के बाद दर्ज 12 मामलों से जुड़ा है। मामले में 11 चार्जशीट दाखिल की गईं थी। कहा जा रहा है चार साल पुराने इस मामले में राणा दग्गुबाती, रवि तेजा और रकुल प्रीत सिंह समेत टॉलीवुड के 12 अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

एक्टर्स के फिल्मी बैकग्राउंड बात करें अगर मामले में तलब किए गए लोगों की तो इनमें शामिल रकुल प्रीत सिंह साउथ के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में भी दिख चुकी है। उन्हें यारियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे, सरदार का ग्रैंडसन में अपना बेहतर प्रदर्शन किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati)

वहीं बाहुबली फिल्म के विलेन भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती साउथ सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने बाहुबली के साथ ही गाजी अटैक, बेबी, दम मारो दम, हाथी मेरे साथी में काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

वहीं रवि तेजा तेलुगू सिनेमा में अपने दमदार अभिनय को लेकर पहचाने जाते हैं। तेजा ने Nee Kosam, Dubai Seenu, Krishna, Baladur, Itlu Sravani Subramanyam, Chiranjeevulu, Neninthe, Kick में अपने एक्टिंiग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर पुरी जगन्नाथ चर्चा में हैं। साउथ के साथ ही पुरी जगन्नाथ ने हिंदी मूवी बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Puri Jagannadh (@purijagannadh)