newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BoycottBollywood: अनुराग और तापसी को सता रहा ‘बॉयकॉट का डर’, दर्शकों को दे रहे ‘चुनौती’, क्या Dobaaraa के पिटने की है तैयारी?

Dobaaraa: BoycottBollywood: अनुराग और तापसी को सता रहा ‘बॉयकॉट का डर’, दर्शकों को दे रहे ‘चुनौती’, क्या Dobaaraa के पिटने की है तैयारी ? यहां इस बारे में जानकारी देंगे की आखिर अपनी आने वाली फिल्म के लिए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने क्या कहा है। इसके अलावा इस साल की कामयाब फिल्म द कश्मीर फाइल्स से अनुराग को क्या समस्या है वो भी बताएंगे। फिल्म दोबारा में नज़र आने वाले हैं।

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) निर्देशित फिल्म दोबारा (Dobaaraa) जल्द ही सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। 19 अगस्त को तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी फिल्म दोबारा में नज़र आने वाले हैं। दोबारा एक स्पैनिश फिल्म मिराज का रीमेक है। फिल्म की स्टारकास्ट लगातार फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है और फिल्म का प्रमोशन कर रही है। ऐसे में मेकर्स और स्टार कास्ट की तरफ से कई ऐसे बयान भी आ रहे हैं जिन्हें कुछ लोग नापसंद कर रहे हैं तो कुछ पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसी बात बोल दी जिसके बाद एक बार फिर जनता उन पर भड़क उठी। इसके अलावा जनता ने सिर्फ अपने निशाने पर निर्देशक अनुराग कश्यप को ही नही बल्कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी लिया। यहां इस बारे में जानकारी देंगे की आखिर अपनी आने वाली फिल्म के लिए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने क्या कहा है। इसके अलावा इस साल की कामयाब फिल्म द कश्मीर फाइल्स से अनुराग को क्या समस्या है वो भी बताएंगे। फिल्म दोबारा में नज़र आने वाले हैं।

दोबारा फिल्म जिसके उतने तो चर्चे नहीं हैं पर डायरेक्टर और एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बाद से इस फिल्म के चर्चे बढ़ गए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कुछ ऐसा कह दिया है कि एक हलचल सी मच गयी है। आज से कई महीने पहले से #boycottlaalsinghchaddha ट्रेंडिंग पर था और अब अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद #dobaaraa भी ट्रेंड करने लगा है। जब अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करी गयी तो अनुराग कश्यप ने इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा,”अरे ये बॉयकॉट वगैरह कुछ नहीं होता है,कौन हैं वो लोग ! यार मुझे नहीं मालूम। हमारी फिल्म को बॉयकॉट करके दिखाओ। हमारी फिल्म तो वैसे भी 100 करोड़ का बिजनेस नहीं करती है। बॉयकॉट का डर उसे है जो 100 करोड़ की फिल्म बनाता है। हमारी फिल्म कुल 32 करोड़ तक का कलेक्शन करती है। हमें उसका डर नहीं है बल्कि बॉयकॉट होने के बाद हम बॉक्स ऑफिस पर कैसी बैटिंग करेंगे वो देखना।

अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद से दर्शकों को लग रहा है कि अनुराग कश्यप या तो दर्शकों की भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं या तो दर्शकों का मखौल उड़ा रहे हैं| जिसके बाद से दर्शक उनकी भी फिल्म का बॉयकॉट करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू भी मुखर होती नज़र आयीं और उन्होंने भी दर्शकों को एक तरह से चैलेंज देते हुए कहा, “बॉयकॉट करते रहना, हमारी फिल्म भी शामिल होनी चाहिए बॉयकॉट में। हम भी लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फिल्म की बॉयकॉट लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं।”

इसके अलावा तापसी ये बात कहते हुए हंसती हुई भी नज़र आयीं और उन्होंने कहा, “हम भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं हमें भी बॉयकॉट करो। वहीं अनुराग कश्यप ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा जो लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की बात करते हैं वो पहले फिल्म देखने आते थे क्या ? इस दौरान तापसी और अनुराग कश्यप बॉयकॉट करने वालों पर व्यंग्य करते नज़र आये। जिससे दर्शकों को यह भी लग रहा है की अनुराग कश्यप अपने ही दर्शकों का मजाक बना रहे हैं।

इससे पहले एक इंटरव्यू में अनुराग ने ये तक कह दिया कि भारत की तरफ से ऑस्कर के नॉमिनेशन में द कश्मीर फाइल्स को बिल्कुल भी भेजना नहीं चाहिए। RRR फिल्म को भेजा जा सकता है। वो ऐसी आशा भी करते हैं जिसके बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर कहा “बॉलीवुड की शातिर, नरसंहार पर इंकार करने वाली लॉबी ने #Dobaaraa फिल्म के मेकर्स के नेतृत्व में #TheKashmirFiles के #Oscars नॉमिनेशन के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है।” इसके कुछ ही देर बाद, विवेक का ये ट्वीट वायरल हो गया और लोगों ने उस पर जो रिएक्शन दिए नीचे हम वो बता रहे हैं।