newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: अर्चना और एमसी स्टैन बने एडिटर, निमृत और विकास को किया नॉमिनेट

Bigg Boss 16: इस बार घर वालो को दूसरा टास्क मिला हैं जिसमें उन्हें अखबार छापनी हैं जिसमें शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और अब्दु रोजिक पत्रकार बने हुए हैं जिन्हें बाकि नॉमिनेटेड सदस्य की स्टोरी छापनी हैं।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में इन दिनों काफी दिलचस्प टास्क देखने को मिल रहा हैं जहां एक ओर घर वालों को माहिम दिया गया हैं जिसे देखकर घर वाले काफी खुश हुए। वहीं शो में दूसरा टास्क दिया गया जिसे घर वाले काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इस बार घर वालो को दूसरा टास्क मिला हैं जिसमें उन्हें अखबार छापनी हैं जिसमें शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और अब्दु रोजिक पत्रकार बने हुए हैं जिन्हें बाकि नॉमिनेटेड सदस्य की स्टोरी छापनी हैं। नॉमिनेटेड सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया, सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, प्रियंका चहर चौधरी, श्रीजिता डे और विकास नॉमिनेटेड हैं।

अर्चना और एमसी स्टैन बने एडिटर

पहली बार अर्चना और एमसी स्टैन एडिटर के रूप में जाते हैं जिन्हें किन्ही दो का नाम देना होता हैं। इन दोनों को जिसकी टैग लाइन पसंद आएगी उसका टैगलाइन छाप कर उस सदस्य को नॉमिनेट करेंगे जिसके लिए वह टैगलाइन होगी जिसमें में प्रियंका चहर चौधरी, निमृत के लिए टैग लाइन देती हैं, कि ”निमृत अकेली कभी ना खेली”। वहीं सौंदर्या ने शालीन के लिए बोला ”आज सुबह का झगड़ा नॉमिनेशन से बचने के लिए एक्टिंग हैं तगड़ा”। वहीं श्रीजिता ने विकास के लिए बोला ”विकास हैं दिमाग से खाली क्योंकि उसका हैं दिमाग खाली” ये टैगलाइन सुनने के बाद अर्चना कहती हैं कुछ और बनाओ ये पसंद नहीं आया। तभी एमसी स्टैन बोलता हैं विकास हैं दिमाग से खाली टीना हैं उसके बाजू वाले की। जिसको सुनते ही अर्चना जोर से चिल्लाती हैं कि ये बढ़िया हैं।

निमृत-विकास हुए नॉमिनेट

हालांकि, बाद में अर्चना ने निमृत अकेली कभी ना खेली वाली टैगलाइन को चुना जो कि प्रियंका ने दी थी और इस हैडलाइन के साथ अर्चना ने निमृत को नॉमिनेट किया। वहीं एमसी स्टैन पहले विकास की टैगलाइन लेने वाले थे जो कि सुंबुल के लिए था लेकिन फिर शिव बोलते हैं जिसके लिए हैडलाइन चुनोगे वो नॉमिनेट होगा जिसके बाद एमसी स्टैन, श्रीजिता डे वाली न्यूज छापते हैं और विकास को नॉमिनेट किया।