newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Collection Day 6: छुट्टियां खत्म होते ही लाल सिंह चड्ढा का बज गया बैंड, मंगलवार की कमाई का आंकड़ा बेहद शर्मनाक, आमिर के ब्रांड पर लगा बट्टा

Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ से 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म का प्रदर्शन सभी के लिए निराशाजनक बना हुआ है। फिल्म की कमाई लगातार कम होती जा रही है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की हालत खस्ता हो चुकी है। फिल्म बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई थी लेकिन रिलीज के 6 दिनों बाद भी फिल्म कमाई के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म की रिलीज वाले दिन ही लाल सिंह चड्ढा का कमाल देखने को नहीं मिल पाया था। उम्मीदें थी कि फिल्म आने वाले दिनों में कमाल दिखाएगी। माना जा रहा था वीकेंड का फिल्म को फायदा मिलेगा। हालांकि ऐसा हो न सका। फिल्म की लगातार हो रही कमाई ने इसमें नजर आए एक्टरों को तो निराश किया ही साथ ही मेकर्स की उम्मीदों को भी झटका लगा। बीते दिन मंगलवार की कमाई पर नजर डालें तो फिल्म दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। मंगलवार को फिल्म का बिजनेस शॉक करने वाला है।

छठे दिन इतनी रही फिल्म की कमाई

फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने 11.50 करोड़ के कलेक्शन से साथ अपनी ओपनिंग की थी जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस सबसे ज्यादा कमजोर देखने को मिला। रिलीज के दूसरे दिन आमिर की इस फिल्म को बस 6.50 से 7 करोड़ की कमाई नसीब हुई। रिलीज के तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया।

lal singh chadda

वहीं, रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए थे और सोमवार को यानी 5वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई। फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ की कमाई की। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार को लाल सिंह चड्ढा महज 2 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई। इस तरह से देखा जाए तो फिल्म अभी तक कुल 48 करोड़ रुपये ही कलेक्शन कर पाई है।

4 साल बाद कर रहे हैं पर्दे पर वापसी

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ से 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म का प्रदर्शन सभी के लिए निराशाजनक बना हुआ है। फिल्म की कमाई लगातार कम होती जा रही है। फिल्म के कई शो खाली जा रहे हैं ऐसे में फिल्म के मॉर्निंग शो कैंसिल करने पड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि कब ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है।