newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TRP Rating: हर बार की तरह इस बार भी अनुपमां ने बनाई पहले नंबर पर जगह, बार्क इंडिया ने जारी की टीआरपी रेटिंग

TRP Rating: बार्क इंडिया (BARC India) की तरफ से जारी टीआरपी रेटिंग में साल के 15वें हफ्ते में स्टार प्लस के चार सीरियल्स ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।

नई दिल्ली। बार्क इंडिया (BARC India) की तरफ से जारी टीआरपी रेटिंग (TRP Rating) में साल के 15वें हफ्ते में स्टार प्लस के चार सीरियल्स ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में हर बार की तरह इस बार की तरह स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमां टॉप पर है। लंबे समय से ये सीरियल टॉप पर बना हुआ है।

TRP Rating BARC

अनुपमा

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा साल की शुरुआत से छाया हुआ है। शो कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है और फैंस को शो में चल रहे तलाक वाला ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। साल के15वें सप्ताह में, शो ने 3.0 मिलियन दर्शकों की स्कोर को हासिल किया है।

इमली

वहीं, स्टार प्लस के शो ‘इमली’ को टीआरपी के टॉप 5 की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। से सीरियल 2.5 मिलियन दर्शकों के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है। ये शो भी दर्शकों को काफी समय से पसंद आ रहा है।

गुम हैं किसी के प्यार में

स्टार प्लस के टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में ने भी लगभग 2.5 मिलियन दर्शकों के स्कोर हासिल किया है और टीआरपी में तीसरा स्थान हासिल किया है। नील और ऐश्वर्या स्टारर, यह शो पिछले 5 हफ्तों से लगातार बना हुआ है।

सुपर डांसर चैप्टर 4

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु की तरफ से जज किए जा रहे डांस रियलिटी शो ने 15वें सप्ताह में 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन हासिल की। इसलिए यह शो चौथे स्थान पर है। इसके अलावा, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 ने भी समान इंप्रेशन के साथ बना हुआ है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ, ये रिश्ता क्या कहलाता है ने साल के 15वें हफ्ते में पांचवा स्थान हासिल किया। शिवांगी जोशी को सीरत और मोहसिन खान को कार्तिक के रूप में लोग पसंद कर रहे हैं। यह टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है।