newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जो भी मैं हूं, जितना भी कमा पाया हूं वो सिर्फ भारत के लोगों की वजह से। मैं एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं। मै लोगों से भी ये अपील करता हूं कि जितनी भी मुमकिन हो उतनी मदद करें।”

 

View this post on Instagram

 

We need each other now more than ever. Let’s show our support ??

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

अक्षय कुमार संकट की घड़ी में सरकार के कोष में दान करने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी थे। उन्होंने 25 करोड़ रुपये का दान दिया था। अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलते हुए, अन्य सितारों वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सनोन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह और अन्य ने पीएम राहत कोष में दान दिया है। इस मामले में दक्षिण के सितारे पीछे नही रहे।

दूसरी ओर सलमान खान ने फिल्म उद्योग के उन 2500 दैनिक मजदूरों के समर्थन के लिए दान देने का फैसला किया, जिनका लॉकडाउन के कारण आय का कोई स्रोत नहीं है।