newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी ने कराया अपने स्वीट होम का टूर, लैविश है एक्ट्रेस का लिविंग एरिया

Bhojpuri actress Rani Chatterjee gave a tour of her sweet home: रानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर होम टूर की वीडियो डाली है और कैप्शन में लिखा है- स्वीट होम। एक्ट्रेस ने पहली बार अपने घर की झलक दिखाई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले रानी अपने घर का डाइनिंग टेबल दिखाती हैं और फिर कैमरे को मोड़ते हुए घर का लिविंग रूम दिखाती हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेसेस हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 1.9 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं और उनकी हर वीडियो पर खूब प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन रानी की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं।एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखती हैं लेकिन अब रानी ने अपने फैंस को होम टूर कराया है और अपना प्यारा सा घर दिखाया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

रानी का होम टूर

रानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर होम टूर की वीडियो डाली है और कैप्शन में लिखा है- स्वीट होम। एक्ट्रेस ने पहली बार अपने घर की झलक दिखाई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले रानी अपने घर का डाइनिंग टेबल दिखाती हैं और फिर कैमरे को मोड़ते हुए घर का लिविंग रूम दिखाती हैं, जिसमें काफी बड़े सोफे पड़े हैं। एक्ट्रेस ने सोफे को मैच करते हुए ही पर्दे लगा रखे हैं। जिसके बाद वो अपनी टीवी यूनिट दिखाती हैं। वीडियो को देखकर ये कहा जा सकता है कि रानी का घर काफी स्टाइलिश है और अपने घर की एक-एक चीज को खुद सजाती हैं

 

 

जिम में बिताती हैं समयवीडियो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। काम की बात करें तो फिलहाल रानी अपना ज्यादातर समय जिम में बिताती हैं और रोजाना जिम से फोटोज भी शेयर करती हैं। एक्ट्रेस की फिल्म दीदी नंबर-1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर नहीं रिलीज हुआ है,जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।