newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Celeb Durga Pooja 2023: मां दुर्गा के दरबार में नजर आईं बॉलीवुड डिवाज, कटरीना, रानी और काजोल का लुक कर देगा अट्रैक्ट

Celeb Durga Pooja 2023: कटरीना बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में कटरीना जब दर्शन के लिए पहुंची तो यहां भी उन्होंने अपना फैशन गेम ऑन रखा। कटरीना यहां येलो कलर की साड़ी में पहुंची। इस दौरान कटरीना सादगी में भी बला की खूबसूरत लगीं।

नई दिल्ली। आज पूरा देश दशहरा का उत्सव मना रहा है। ऐसे में भला बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है। बॉलीवुड में भी नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। कटरीना कैफ भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची। कटरीना मुंबई के मशहूर ‘मुखर्जी पंडाल’ में देवी मां के दर्शन के लिए पहुंची थी। एक्ट्रेस के यहां पहुंचते ही हर किसी की नजरें कटरीना पर जा टिकीं। जैसा कि आप जानते हैं कटरीना बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में कटरीना जब दर्शन के लिए पहुंची तो यहां भी उन्होंने अपना फैशन गेम ऑन रखा। कटरीना यहां येलो कलर की साड़ी में पहुंची। इस दौरान कटरीना सादगी में भी बला की खूबसूरत लगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

येलो कलर की चंदेरी साड़ी के साथ कटरीना ने पर्ल ड्रॉप इयररिंग और कड़ा पेयर किया था। इसके साथ कटरीना ने आंखों में काजल, ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक और बिंदी से अपने लुक को इन्हैंस किया था। कटरीना इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रहीं थीं। यहां कटरीना कैफ रानी मुखर्जी के साथ बातचीत करती हुई भी नजर आईं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कटरीना कैफ जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

ग्रेसफुल दिखीं रानी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बात करें तो दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान रानी मुखर्जी ने भी अपना स्टाइल गेम ऑन रखा। रानी पूजा में गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं। इसके साथ रानी ने गोल्डन जूलरी, गोल्डन बैंगल कैरी किया था और लुक को निखारने के लिए रानी ने गजरा भी पहना था। रानी इस दौरान काफी ग्रेसफुल नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

बंगाली लुक में दिखीं काजोल

दुर्गा पूजा के इस भव्य समारोह में काजोल ने भी अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाया। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ जरी वाला ब्लाउज कैरी किया था। लाल चूड़ी, बड़ी लाल बिंदी, गोल्डन झुमके और गजरे में काजोल का बंगाली लुक अट्रैक्ट करने के लिए काफी था। एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

डैडी अनिल संग दिखीं सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपने पिता अनिल कपूर संग इस दुर्गा पूजा पंडाल में माता के दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान फैशन डीवा कही जाने वाली सोनम कपूर सुर्ख लाल अनारकली में बला की हसीन लग रहीं थी। सोनम ने इस अनारकली के साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन-डायमंड सेट और बड़े-बड़े झुमके पेयर किये, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट करता हुआ नजर आया। सोनम कपूर यहां अपने पिता अनिल कपूर के साथ पहुंची थी। अनिल कपूर ब्लैक एंड व्हाइट ऑउटफिट में हमेशा की तरह डैशिंग नजर आए।