newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘बॉलीवुड पर 5-10 लोगों का कंट्रोल, समझ सकता हूं सुशांत सिंह राजपूत का दर्द’, विवेक ओबेरॉय ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Video: ऐसे ही एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) हैं।  कंपनी, साथिया शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी। उस वक्त पर विवेक ओबेरॉय दमदार एक्टर माने जाते थे और एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों के ऑफर में मिले।

नई दिल्ली। विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड से एक्टर है जो पहले काफी चर्चा में रहे लेकिन आज के वक्त में वो या तो गुमनाम है या फिर बॉलीवुड से दूरी बनाकर किसी दूसरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। ऐसे ही एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) हैं जो कि कंपनी, साथिया शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी। उस वक्त पर विवेक ओबेरॉय दमदार एक्टर माने जाते थे और एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों के ऑफर में मिले। हालांकि उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया, जब उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ पटरी पर आ गई थी। एक तरफ जहां प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें झटका मिला। तो वहीं, पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे। हर किसी के मन में यही सवाल था कि आखिर कैसे वो बॉलीवुड से गायब हो गए। अब बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान विवेक ओबेरॉय ने इस पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड से वो एक तरह से गायब हो गए। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में भी का भी जिक्र करते हुए चौंकाने वाले खुलासा किए।

Vivek Oberoi

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान विवेक ओबेरॉय ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब वो 18 महीने यानी डेढ़ साल तक खाली रहे। उनके पास कोई काम नहीं था। हिट फिल्में देने के बाद भी वो काम के लिए दर-दर भटक भटकने के लिए मजबूर हुए, कई जगहों पर उन्होंने ऑडिशन दिया लेकिन हर जगह से उनके हाथ खाली रहे। जब भी वो कहीं जाते तो इस बात की किसी को भनक नहीं लगने देते थे कि वो सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं। आगे विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनके मन में उस वक्त काफी बुरे ख्याल आते थे। उन्हें यहां तक ख्याल आता था कि सब कुछ खत्म कर दें। सब कुछ खत्म से उनका मतलब आत्महत्या से है।

बॉलीवुड को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड की सच्चाई सबके सामने रखते हुए कहा कि उस वक्त बॉलीवुड पर 5- 10 लोगों का कंट्रोल हुआ करता था। वो लोग एक परसेप्शन सेट कर लेते थे। हालांकि अब ओटीटी प्लेटफार्म के आने के बाद काफी चीजें बदल चुकी हैं। हालांकि उनके साथ जो कुछ भी उस वक्त में हुआ था वो अब उसे भूल चुके हैं। उसे लेकर उनके मन में किसी तरह का गुस्सा या कड़वाहट नहीं है। वो सब कुछ भुलाकर मूव ऑन कर चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा कि जिस दर्द को सुशांत सिंह राजपूत ने झेला है। मैं उसे बखूबी समझ सकता हूं। आगे विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी प्रियंका और मां को लेकर बात करते हुए कहा की उस बुरे वक्त में मेरी पत्नी और मेरी मां ने मेरा पूरा सपोर्ट किया। पत्नी ने जहां मुझे पर्सनली और प्रोफेशनली हिम्मत दी। तो वहीं, मेरी मां ने मुझे सिखाया कि जिंदगी में दोबारा कैसे खड़ा होना है।विवेक ओबेरॉय ने अब जो ये बड़ा खुलासा किया है उसके अब ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है?, आखिर सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम को उठाने के पीछे कौन जिम्मेदार है?