newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Bhatt: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें क्या है मामला

Vikram Bhatt: इस पूरे मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर अंबोली पुलिस ने विक्रम और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली। फिल्ममेकर विक्रम भट्ट हमेशा अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन फिल्मों के साथ-साथ विक्रम भट्ट का विवादों से भी चोली-दामन का साथ रहा है। हाल ही में विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा पर के सेरा सेरा प्रोडक्शन हाउस ने 1.40 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया है कि विक्रम भट्ट और उनकी बेटी ने एक जॉइंट प्रोडक्शन के बदले कंपनी को 1.40 करोड़ की रकम देने का वादा किया था, लेकिन बाद में दोनों बाप-बेटी अपने वादे से मुकर गए।

होना था आपस में प्रॉफिट का बटवारा

इस पूरे मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर अंबोली पुलिस ने विक्रम और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सेरा सेरा प्रोडक्शन हाउस और विक्रम भट्ट के बीच मार्च 2022 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दोनों के बीच होने वाले प्रॉफिट को आपस में बांटा जाना था।

बॉम्बे हाईकोर्ट में देंगे चुनौती

इस पूरे मामले पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को ही विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी थी। इस केस में अंधेरी कोर्ट से भी एक आर्डर जारी किया गया था। इस केस में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि उनके क्लाइंट के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले में हम बॉम्बे हाई कोर्ट जाएंगे।