newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan पर लगे धोखाधड़ी के आरोप पर आई सफाई, एक्टर की टीम ने कहा- ‘हमने किसी के साथ नहीं की बेईमानी’

इस पूरे मामले पर अब सुपरस्टार की टीम की सफाई आई है। जिसमें कहा गया है कि हमने किसी के साथ बेईमानी नहीं की है। इस मामले से सलमान खान का कोई लेना-देना नहीं है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सबकी मदद के लिए जाने जाते हैं। वो किसी की भी मदद करने में पीछे नहीं हटते। लेकिन अब खबर आ रही है कि भाईजान, उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और उनकी कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ (Being Human) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले पर अब सुपरस्टार की टीम की सफाई आई है। जिसमें कहा गया है कि हमने किसी के साथ बेईमानी नहीं की है। इस मामले से सलमान खान का कोई लेना-देना नहीं है।

सलमान खान की टीम की ओर से बताया गया ‘दिसंबर 2015 में बींग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने स्टाइल कोशंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को ज्वेलरी वर्टिकल का ग्लोबल लाइसेंसी नियुक्त कियाl बीइंग ह्यूमन के अंतर्गत यही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स देख रही थीl इसी कंपनी ने अरुण गुप्ता की मॉडर्न ज्वैलर्स के साथ 2018 में एमओयू साइन किया थाl इस कंपनी का बींग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन से कोई करार नहीं है।’

ये है पूरा मामला

दरअसल, चंडीगढ़ के एक व्यापारी अरुण गुप्ता ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी का आरोप है कि शोरूम खोलने के बाद कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है। कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

समन भी भेजे गए

पुलिस के अधिकारियों ने सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे, संतोष श्रीवास्तव, संध्या, अनूप, संजय रंगा, मानव, आलोक को समन भेजे हैं। सभी से 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है। वहीं, व्यापारी अरुण ने बताया कि सलमान ने उन्‍हें बिग बॉस के सेट पर बुलाया और कंपनी खोले जाने पर उन्हें हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया था।

salman khan bigg boss

क्या है शिकायत में

पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी अरुण गुप्ता ने बताया कि सलमान खान के कहने पर उन्‍होंने मनीमाजरा के एनएसी एरिया में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से ‘बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी’ का शोरूम खोला था। शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक एग्रीमेंट भी किया था। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया, लेकिन किसी तरह की भी सहायता नहीं की। बीइंग ह्यूमन की ज्वेलरी जिस स्टोर से उन्हें देने के लिए कहा था, वह बंद पड़ा है। इस कारण उन्हें सामान भी नहीं मिल रहा है।