newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने 8 महीने के बच्चे को सिखा रही है रोज़ा, लेकिन भूल गई शिवरात्रि

Dipika Kakar: बता दें कि दीपिका पहले हिंदू थी लेकिन शोएब से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल लिया। वो अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर निहारी, मटन-चिकन बनाती दिखती हैं

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और बिग-बॉस 2018 की विनर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे के साथ-साथ यूट्यूब की दुनिया पर भी काफी फेमस हैं। दीपिका अपने यूट्यूब पर अपने घर और बेटे से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करती हैं। हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो डाली है, जिसमें वो रमजान की तैयारी कर रही है और अपने बेटे का पहला इफ्तार भी दिखा रही हैं। हालांकि यूजर्स को दीपिका का ये अवतार पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि सिर्फ रोजा याद है लेकिन शिवरात्रि नहीं। एक्ट्रेस के हिंदू होने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

8 महीने के बेटे को इफ्तार कराती दीपिका

ये बात तो सभी जानते हैं कि दीपिका अपना खुद का यूट्यूब चलाती हैं, जिसका नाम है दीपिका की दुनिया। इस चैनल पर वो अपने घर की सारी चीजों को शेयर करती हैं। चैनल पर एक्ट्रेस ने रोजे  की तैयारी को लेकर वीडियो डाला, जिसमें वो फेस्टिवल की तैयारी कर रही है लेकिन वीडियो को लेकर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि ऐसे शिवरात्रि,दिवाली, नवरात्रि नहीं सेलिब्रेट करती, जिस तरीके से रमजान किए जाते हैं। एक यूजर ने लिखा- शिवरात्रि, मकर सक्रांति में बधाई नहीं लेकिन रमजान में अल्लाह-अल्लाह। इसे अच्छा तो शोएब है, दिल से धर्म मानता है और फॉलो भी करता है।


शिवरात्रि- नवरात्रि से परहेज क्यों

बता दें कि दीपिका पहले हिंदू थी लेकिन शोएब से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल लिया। वो अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर निहारी, मटन-चिकन बनाती दिखती हैं लेकिन कभी उन्हें मकर संक्रांति के लड्डू या माता रानी प्रसाद बनाते हुए नहीं देखा है। दीपिका सिर्फ-होली दीवाली बनाती है लेकिन उन्हें लक्ष्मी पूजन करते हुए भी नहीं देखा और न ही नवरात्रों में माता रानी की चौकी रखते हुए नहीं देखा। दीपिका खुद धर्म से पंजाबी हिंदू है लेकिन वो शादी के बाद अपनी रूट्स को भूल गई हैं। ये बात भी गौर करने वाली है कि दीपिका के चैनल की ज्यादातर ऑडियंस मुसलमान है, जो उन्हें ऐसा देखना पसंद करती है। तो क्या दीपिका ये सब पॉपुलैरिटी के लिए करती हैं।