newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhay Deol: ‘डायरेक्टर ने फैलाई झूठी अफवाह’, एक्टर अभय देओल ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया- यहां होती है गुटबाजी…

Abhay Deol: इसी क्रम में अब एक्टर अभय देओल ने ऐसी बात बताई है जो आपको हैरान होने पर मजबूर कर देगी। एक्टर अभय देओल ने बॉलीवुड की सच्चाई सामने रखी है साथ ही ये भी बताया है कि कैसे डायरेक्टर द्वारा उनके बारे में झूठी अफवाह फैलाई गई थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमकती दुनिया के पीछे कई गहरे राज हैं ये बात तो आपने कई बार सुनी होगी। कई बार बॉलीवुड से जुड़े ऐसे-ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो कि आपको हैरान कर देते होंगे। बीते कुछ समय में ऐसे मामले भी देखने को मिले हैं जब इससे जुड़े लोगों ने ही बॉलीवुड के पीछे की सच्चाई को लोगों के सामने रखा। इसी क्रम में अब एक्टर अभय देओल ने ऐसी बात बताई है जो आपको हैरान होने पर मजबूर कर देगी। एक्टर अभय देओल ने बॉलीवुड की सच्चाई सामने रखी है साथ ही ये भी बताया है कि कैसे डायरेक्टर द्वारा उनके बारे में झूठी अफवाह फैलाई गई थी।

रांझणा’, ‘आयशा’, ‘जिंदगी  ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभय देओल (Abhay Deol) का कहना है कि स्टार किड होने के बाद भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिल्म इंडस्ट्री का सच सामने लाते हुए अभय देओल ने कहा कि यहां केवल एक्टिंग ही काम नहीं आती बल्कि आपको अपने लोगों की नजरों में खुद को हाईलाइट भी करना पड़ता है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया, ’17 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में कहीं फिट नहीं होता। मैं काफी मेहनत कर सकता था ताकि खुद को इंडस्ट्री में फिट महसूस कर सकूं। पहले मैं हमेशा सोचता था कि ये काफी घटिया है कि लोगों को अपने बारे में आप खुद ही बताएं। लेकिन अब लगता है कि खुद को न्यूज़ में रखने की ही जरूरत है। लोग आपकी चुप्पी को देकर समझते हैं कि आप कहीं स्टैंड नहीं कर सकते। बस इसी की कमी रही कि मैंने अपने बारे में कभी किसी को चला-चिल्लाकर नहीं बताया।’

बॉलीवुड में गुटबाजी का किया खुलासा

बॉलीवुड में गुटबाजी होने का खुलासा करते हुए एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए फिट नहीं हो पाया क्योंकि यहां काफी गुटबाजी है। मुझे लगता है कि इस बारे में सभी लोग जानते हैं। इंडस्ट्री में कई सारे ग्रुप हैं और उनमें से किसी न किसी का आप खुद को हिस्सा पाते हैं। एक तरीके से देखें तो ये जाति संबंधी सोच लगती है, ऐसे में आप अपनी जाति का ग्रुप खोजो तो वो आपको सपोर्ट करेंगे।’ अभय देओल ने आगे कहा, ‘फिल्मी दुनिया में हर चीज अपने हिसाब से होती है और सभी के फायदे और नुकसान है। मैं जहां से आता हूं मैं कौन हूं ये मुझे पता है और इसके लिए मुझे गैसलाइट किया गया। एक वक्त था, जब मुझे सेल्फ डाउट होने लगा था। कई बार ऐसे में आपको गुस्सा आ जाता है।’

डायरेक्टर ने फैलाई थी झूठी अफवाह- अभय देओल

डायरेक्टर द्वारा झूठी अफवाह फैलाने की बात का खुलासा करते हुए अभय देओल ने कहा, ‘एक वक्त ऐसा था जब एक डायरेक्टर ने सरेआम मेरे बारे में घटिया बातें बोली थीं और झूठी अफवाह फैलाई थी। जब आप किसी के आगे अपना दिल खोलकर रख देते हैं तो दूसरों के झांसे में आ जाते हैं और फिर लोग आपका फायदा उठाने लगते हैं। मुझे अच्छे से याद है कि एक डायरेक्टर ने मेरे बारे में काफी झूठ फैलाया था। इन सभी चीजों के लिए भी आपको तैयार रहना पड़ता है।’