newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस : ड्रग्स मामले में डीलर जैद विलात्रा को 9 सितंबर तक हिरासत में भेजा गया, एनसीबी करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Case) के मामले में ड्रग एंगल (Drug Angle) पर मामले की जांच कर रही नेशनल क्राइम ब्यूरो (NCB) की टीम ने इस मामले में जैद विलात्रा (Zaid Vilatra) को गिरफ्तार किया। जिसकी आज कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट ने फैसला सुनते हुए जैद को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया गया।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Case) के मामले में ड्रग एंगल (Drug Angle) की जांच नेशनल क्राइम ब्यूरो (NCB) कर रही है। अपनी जांच को बढ़ाते हुए टीम ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी जैद विलात्रा (Zaid Vilatra) की और उसी की निशानदेही पर एनसीबी की टीम ने बासित परिहार को गिरफ्तार किया। बासित का डायरेक्ट कनेक्शन शौविक (Showik Chakravarty) के साथ है। आज जैद को कोर्ट में पेश किया गया। जहां जैद को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद अब एनसीबी उससे आगे की पूछताछ करेगी।

drug peddler Zaid Vilatra

बता दें कि 17 मार्च 2020 की एक व्हाटसएप्प चैट में बासित और शौविक ड्रग्स को लेकर बात कर रहे थे। एनसीबी की टीम शौविक को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

एनसीबी ने जैद के घर की तलाशी ली

इस मामले में एनसीबी को कुछ सनसनीखेज जानकारियां मिली है। एनसीबी ने इस केस में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में खुलासा हुआ है की ड्रग रैकेट में शामिल लोग कोड वर्ड, स्लैंग वर्ड्स का इस्तेमाल करते थे। जैद के पिता ने बताया कि एनसीबी की टीम उनके घर के आयी थी और पूरे घर की तलाशी ली थी।

जानकारी के मुताबिक जैद के पिता ने बताया कि एनसीबी की टीम उनके घर के आयी थी और पूरे घर की तलाशी ली थी। एनसीबी की टीम ने जैद की गाड़ी की भी तलाशी ली। तलाशी में एनसीबी को कोई भी ड्रग नहीं मिली है। जैद के बारे में उसके पिता ने बताया कि वो किचन चलाता है।

sushant riya showik

एनसीबी ने की अबतक पांच लोगों की गिरफ्तारी

वहीं, एनसीबी ने जांच के दौरान अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की है। बीते दिन एक और शख्स की गिरफ्तारी की है। इससे इस मामले में एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनका नाम जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार है। दोनों को मुंबई के बांद्रा से पकड़ा गया था। एनसीबी अब इससे केस ड्रग डीलिंग से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ करेगी। अब्दुल और जैद की गिरफ्तारी से पहले दो और ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया गया था।