newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRR Review: फैंस को भा गई Ram Charan-Jr NTR की जोड़ी, हंसाने और रुलाने में कामयाब रही फिल्म

RRR Review: एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। पीरियड ड्रामा तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों – राम चरण और जूनियर एनटीआर को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे। फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगाने के लिए आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी विस्तारित कैमियो हैं।

फिल्म- आरआरआर
कास्ट: जूनियर एनटीआर, राम चरण, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस,
          एलिसन डूडी, आलिया भट्ट, अजय देवगन, समुथिरकानी
रेटिंग- 4 स्टार

नई दिल्ली।एसएस राजामौली की मेगा बजट और मेगा स्टारर फिल्म  आरआरआर 25 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। पीरियड ड्रामा तेलुगु सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों – राम चरण और जूनियर एनटीआर को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे। फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगाने के लिए आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी विस्तारित कैमियो  हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  आरआरआर का बजट एसएस राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के बजट से कम से कम 100 करोड़ रुपये ज्यादा है।

भा जाएगी फिल्म की कहानी

बात करें फिल्म की तो फिल्म में  राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें दो क्रांतिकारी हैं जिनका नाम अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम है। इन दोनों ही क्रांतिकारी ने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी है। इन्ही क्रांतिकारियों की जिंदगी से प्रभावित होकर फिल्म बनाई गई है। फिल्म में 1920 के दशक को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में अल्लू और भीम की गहरी दोस्ती को भी दिखाया गया है। फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन सीन्स है जो दर्शकों के होश उड़ाने के लिए काफी है। भीम  और अल्लू का परिचय भी फिल्म में धमाकेदार तरीके से किया गया है। हालांकि फिल्म की शुरुआती कहानी थोड़ा बोर कर सकती है लेकिन सेकंड हाफ में आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।


प्री रिलीज बिजनेस में फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

कुल  मिलाकर फिल्म हंसाने, रुलाने और दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब रही है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक वर्ल्ड वाइल्ड रिव्यू 4 स्टार की रेटिंग के साथ मिला है। खास बात ये है कि फिल्म के theatrical राइट्स 470 करोड़ रुपयों में बिके हैं। जबकि non-theatrical revenues में भी फिल्म को 275-300 करोड़ रुपये की वसूली होनी है। मतलब बड़े पर्दे पर हिट होने से पहले ही फिल्म 750 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है।