newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hollywood Strike: 63 सालों में पहली बार हॉलीवुड एक्टर्स और राइटर्स ने की हड़ताल, फिल्म का प्रीमियर बीच में छोड़ गए सितारे

Hollywood Strike: 63 सालों में ये इंडस्ट्री का पहला इतना बड़ा शटडाउन है। इस स्ट्राइक से लगभग सभी फिल्म और टीवी प्रोडक्शन लगभग ठप्प हो जाएंगे। अब आपके भी मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर ये स्ट्राइक हो क्यों रही है? तो चलिए हम बताते हैं आपको इसके बारे में विस्तार से।

नई दिल्ली। हॉलीवुड के एक्टर्स ने बीते गुरुवार को घोषणा की कि वो सभी हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होनें राइटर्स के ग्रुप द्वारा चल रहे स्ट्राइक को जॉइन किया है। आखिरी बातचीत विफल होने के बाद 63 सालों में ये इंडस्ट्री का पहला इतना बड़ा शटडाउन है। इस स्ट्राइक से लगभग सभी फिल्म और टीवी प्रोडक्शन लगभग ठप्प हो जाएंगे। अब आपके भी मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर ये स्ट्राइक हो क्यों रही है? तो चलिए हम बताते हैं आपको इसके बारे में विस्तार से।

‘द स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड’ (एसएजी-एएफटीआरए) ए-लिस्ट सितारों सहित 160,000 कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है जो कम सैलरी मिलने के कारण स्ट्राइक कर रहे हैं। स्ट्रीमिंग बढ़ने और कोरोना के कारण उन्हें फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एक्टर्स और राइटर्स भी तेजी से बदल रहे माहौल में बेहतर सैलरी और सिक्योरिटी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में यूनिट के सदस्यों की सैलेरी बढ़ाने की डिमांड को लेकर ये लोग स्ट्राइक कर रहे थे। इनकी स्ट्राइक में गुरुवार को एक्टर्स भी कूद पड़े।

यूनियन के चीफ नेगोशिएटर डंकन क्रैबट्री-आयरलैंड ने कहा, ‘SAG-AFTRA नेशनल बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्टूडियो और स्ट्रीमर्स के खिलाफ हड़ताल का आदेश जारी करने के लिए मतदान किया।’ ये स्ट्राइक गुरुवार की आधी रत से शुरू है। 1960 के बाद पहली हॉलीवुड ‘डबल स्ट्राइक’ में शुक्रवार सुबह से लेखकों के साथ अब एक्टर्स भी धरने में शामिल हो गए हैं।

आपको बता दें कि राइटर्स 11 हफ्ते पहले से इस स्ट्राइक का हिस्सा हैं। टेलीविजन और फिल्मों में AI के भविष्य के उपयोग के खिलाफ बेहतर वेतन और सुरक्षा की उनकी समान मांगों को पूरा नहीं किए जाने के बाद उन्होंने ये हड़ताल शुरू की थी।

हॉलीवुड स्टार्स के बीच इस स्ट्राइक को लेकर इतनी एकजुटता देखी गई कि हड़ताल की अनाउंसमेंट होते ही फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के कलाकार चलते प्रीमियर को बीच में ही छोड़कर चले गए और स्ट्राइक में शामिल हो गए।