newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suspence Drama On OTT: अमिताभ बच्चन की ‘चेहरे’ से ‘चक्रव्यूह’ तक, अपनी वॉचलिस्ट में Add करें एक्शन-सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज़

Suspence Drama On OTT: बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए अच्छी कहानी और अच्छा कंटेट ही मायने रखता है। फिलहाल आज हम आपके लिए संस्पेंस ड्रामा से भरी कुछ मूवीज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

नई दिल्ली। फिल्मों के शौकीनों को वैसे तो सभी फिल्में पसंद आती हैं, लेकिन कुछ लोगों ने फिल्में देखने का एक दायरा बना रखा है, जिसमें वो केवल अपनी पसंद के जॉनर की ही फिल्में देखते हैं। कुछ लोगों के रोमांटिक फिल्में पसंद आती हैं, तो कुछ को थ्रिलर, हॉरर या सस्पेंस वाली, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सिर्फ देशभक्ति या एक्शन फिल्में ही पसंद आती हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए अच्छी कहानी और अच्छा कंटेट ही मायने रखता है। फिलहाल आज हम आपके लिए संस्पेंस ड्रामा से भरी कुछ मूवीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

OTT-6

नकाब

ये मल्लिका शेरावत की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज है। क्राईम थ्रिलर वाली इस सीरीज में सस्पेंस अंत तक बना रहता है। इसकी कहानी इंस्पेक्टर की जिंदगी के आसपास बुनी गई है। सस्पेंस वाली फिल्में पसंद करने वालों को ये मूवी जरुर पसंद आएगी।

हिज स्टोरी

हिज स्टोरी में दो समलैंगिक लड़को की कहानी है, जिसमें से एक लड़का शादीशुदा है। शादीशुदा लड़के की जिंदगी में दूसरे लड़के के आने से उसकी जिंदगी में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं। पूरी कहानी में इन्हीं परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की जाती है।

चेहरे

सस्पेंस से भरी फिल्म ‘चेहरे’ एक घर के अंदर बुनी कहानी है, जिसमें लोग घर को ही अदालत बना लेते हैं और यहां खेल खेलते हैं। खेल-खेल में ही दुर्घटनाएं घटती हैं और सब बरबाद हो जाता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती मुख्य किरदार में नजर आए हैं।

गन्स ऑफ बनारस

एक्शन से भरपूर ये फिल्म छोटे शहर के लड़कों को दिखाती है। दरअसल, ये तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है।

चक्रव्यू

चक्रव्यू एक डार्क वेब सीरीज है, जिसमें दिखाया गया है, कि कैसे युवा तेजी से जहरीले नशे की अंधकार भरी दुनिया की ओर आकर्षिक हो रहे हैं, जिसे ‘डार्क वेब’ कहा जाता है। युवाओं के उस दुनिया में जाने की मुख्य वजह जोखिम (Adventure), गुमनामी (Anonymity) और विविधता (Variety) है।

होम

‘होम’ एक फैमिली फिल्म है और घर के परिवेश में ही बुनी गई है। इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली, जो काफी खुशहाल है, के पास एक नोटिस आता है और उनकी सारी खुशियां छीन ले जाता है।