newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

All About Dream Girl 2: ‘फीस से लेकर फिल्म की कहानी तक…” ड्रीम गर्ल-2 के बारे में जानें सबकुछ

All About Dream Girl 2: फिल्म के रिलीज में बहुत कम समय बचा है। फिल्म से कई गाने और पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं, जो अभी से लोगों के जुबां पर चढ़ गए हैं। हालांकि फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन पर नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे दिख रही है। दोनों स्टार्स  मिलकर फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं

नई दिल्ली।कॉमेडी से भरी आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज में बहुत कम समय बचा है। फिल्म से कई गाने और पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं, जो अभी से लोगों के जुबां पर चढ़ गए हैं। हालांकि फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन पर नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे दिख रही है। दोनों स्टार्स  मिलकर फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। तो चलिए रिलीज से पहले फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं कि किसने कितनी फीस ली और फिल्म की कहानी क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


क्या है फिल्म की कहानी………

ड्रीम गर्ल-2 की कहानी ड्रीम गर्ल से मिलती जुलती होने वाली है, हालांकि फिल्म का बेस काफी एक जैसा होने वाला है। ड्रीम गर्ल की कहानी का पूरा भार पूजा पर था, वैसे ही ड्रीम गर्ल-2 की कहानी भी पूजा के इर्द गिर्द घूमती है। आयुष्मान खुराना ही फिल्म में पूजा का रोल प्ले कर रहे हैं। कहानी कुछ यूं है कि कर्मवीर सिंह यानी आयुष्मान खुराना परी श्रीवास्तव(अनन्या पांडे) से प्यार करने लगता है। हालांकि परी के पिता करम के सामने मोटे पैसे, नौकरी और घर की डिमांड रखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


अब परी की शादी किसी और से न हो, इसलिए करम बहुत मेहनत करता है लेकिन पैसा नहीं कमा पाता है। अब इंस्टेंट पैसा कमाने के लिए करम दोबारा पूजा बनता है लेकिन इसी पूजा के स्वांग में करम नए पचड़े में फंस जाता है। बाकी की कहानी तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


किसने ली कितनी फीस…………….

अब बात करते हैं कि स्टार्स की फीस की, कि किस स्टार ने कितनी फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ड्रीम गर्ल’ के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन अब ड्रीम गर्ल -2 के लिए एक्टर ने मात्र 15 करोड़ रुपये फीस ली है। जबकि अनन्या पांडे ने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ फीस ली है। जबकि राजपाल यादव ने 1 करोड़ रुपये, मनोज जोशी ने 35 लाख रुपये और परेश रावल ने 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं। गौरतलब है कि फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।