newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anil Sharma: ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने सीमा हैदर को बताया ‘फीमेल तारा सिंह’, कहा- ‘इतना आसान नहीं…’

Anil Sharma: अनिल शर्मा ने एक टीवी चैनल को हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। जिसमें उनसे पाकिस्तान से भारत के नोएडा आई सीमा हैदर के बारे सवाल किया गया, जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया है।

नई दिल्ली। अनिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ग़दर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसे फैंस ने खूब सराहा। फिल्म का मशहूर गाना ‘उड़ जा काले कावां’ भी रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक टीवी चैनल को हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। जिसमें उनसे पाकिस्तान से भारत के नोएडा आई सीमा हैदर के बारे सवाल किया गया, जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)


निर्देशक ने की सीमा हैदर की तारीफ

अपनी सरजमीं पाकिस्तान को छोड़कर भारत आई सीमा की कहानी भी कम फिल्मीं नहीं है। कराची से नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर इन दिनों भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ की मीडिया में छाई हुई है। अब सीमा को लेकर निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि ‘सीमा बहुत बहादुर हैं। वो अपने प्यार से मिलने पाकिस्तान से इतनी दूर भारत तक आ गई और उस लड़के ने भी बच्चों के साथ सीमा को स्वीकार कर लिया, इसके लिए उसका स्वागत होना चाहिए।’

अनिल आगे कहा कि ‘मैं उस लड़की को तारा सिंह का फीमेल वर्जन मानता हूं। क्योंकि उसमे इतनी हिम्मत थी कि वो बिना किसी दूसरे की परवाह किये पाकिस्तान से भारत तक चली आई। ये इतना आसान नहीं है। उसे फिल्म देखने के बाद प्यार भले न हुआ हो लेकिन फिल्म देखने के बाद उसे हिम्मत तो जरूर मिली होगी।’

‘ग़दर 2’ की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं।