newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Actor Harish Magon Death: हरीश मैगन ने 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, ‘गोल माल’, ‘चुपके-चुपके’ और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर

Actor Harish Magon Death: CINTAA ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में लिखा हरीश मैगन के निधन पर शोक व्यक्त करता हैं। इनका जन्म 6 दिसंबर, 1946 को मुंबई में हुआ था। इन्होंने FTII पुणे से अपना ग्रेजुएशन किया है। अपनी पढ़ाई के बाद हरीश ने एक्टिंग की तरफ अपनी रुचि दिखाई। इसके बाद पवन झा ने लिखा हिंदी सिनेमा में उन प्यारे कैमियो के लिए हरीश को हमेशा याद किया जाएगा।

नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। हरीश मैगन जो कि ‘गोल माल’, ‘चुपके-चुपके’, ‘नमक हलाल’ और ‘चुपके-चुपके’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं उनका निधन हो गया है। इनके निधन की खबर को सुनकर हर कोई हैरान हैं। एक्टर ने इन फिल्मों में काम करके पॉपुलैरिटी हासिल की। इतने अच्छी फिल्मों में काम करने वाले बेहतरीन एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी झटके में हैं। हरीश मैगन अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे, लेकिन एक्टर के जाने से फैंस अब सदमें में है। अभिनेता 76 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक्टर के मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा हैं कि उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण इनकी मृत्यु हुई। इस खबर की घोषणा सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्विटर पर की। एक ट्वीट में कहा गया, “CINTAA हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।”

CINTAA ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर हरीश मैगन को श्रद्धांजलि दी

CINTAA ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में लिखा हरीश मैगन के निधन पर शोक व्यक्त करता हैं। इनका जन्म 6 दिसंबर, 1946 को मुंबई में हुआ था। इन्होंने FTII पुणे से अपना ग्रेजुएशन किया है। अपनी पढ़ाई के बाद हरीश ने एक्टिंग की तरफ अपनी रुचि दिखाई। इसके बाद पवन झा ने लिखा हिंदी सिनेमा में उन प्यारे कैमियो के लिए हरीश को हमेशा याद किया जाएगा। एफटीआईआई से ग्रेजुएट3, वह गुलज़ार के सहायक मेराज का करीबी दोस्त था और इसलिए उसे एक ब्रेक के लिए यहां #आंधी गाने में कैमरे का सामना करने का मौका मिला।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस खबर को सुनकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सर अभिनय में जो आपने अभी तक सीखा है, याद रहेगा सदैव.. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। ॐ शांति। वहीं एक यूजर ने लिखा आपसे सीखी हर बात ज़हन में है सर ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं एक यूजर ने लिखा गुलज़ार, रोमू एन सिप्पी, टीनू आनंद आदि जैसे कुछ सौम्य निर्देशकों की छोटी भूमिकाओं में दिखाई देना। RIP